Delhi Live News Today 12 July 2025: 'खबर एक नजर' में पढ़ें दिल्ली-NCR की ब्रेकिंग ख़बरें
Live Delhi News Today 12 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली की ताजा खबरें पढ़ें।
Live Delhi News Today 12 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी। दमकल की 27 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
जनता मजदूर कॉलोनी में बिल्डिंग गिरने के मामले पर वर्तमान दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पूरवर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोता है। उन्होंने कहा कि यह 4 मंजिला इमारत 'वोट बैंक' के भार से ढही है। क्लिक करके पढ़ें उन्होंने और क्या कहा?
नई दिल्ली के चांदनी चौक स्थित राम बाजार क्लॉथ मार्केट में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला, जो फंदे से लटका हुआ था। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड संबंधी कोई पेपर या अन्य सबूत नहीं मिला है। मृतक का नाम साहिल बताया जा रहा है। पुलिस उसके साथ रहने वाले युवकों से पूछताछ कर रही है। उसके साथियों का कहना है कि रात में उसे एक फोन आया था। उसके बाद से ही वह काफी परेशान दिख रहा था।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी एक बार फिर से सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर भड़क गई हैं। उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गुस्से की वजह भी बताई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ के पदाधिकारी 16 दिन से भूख हड़ताल पर थे। अब कुलपति के प्रतिनिधियों और छात्र नेताओं के बीच आपसी सहमति बनने के बाद यह समाप्त हो गई है। शुक्रवार को हुई एक अहम बैठक में छात्र संघ की पांच प्रमुख मांगें मान ली गईं। प्रो. विवेक कुमार ने भूख हड़ताल स्थल पर समझौते की घोषणा की। छात्र संघ के अनुसार जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उनमें शामिल हैं- जेएनयू प्रवेश परीक्षा की बहाली पर समिति का गठन, शोधार्थियों के हॉस्टल विस्तार के लिए शपथ पत्र की जरूरत नहीं होना,सभी प्रॉक्टोरियल जांच रद्द करने के प्रस्ताव पर कुलपति करेंगे विचार।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यमुना के पुनर्जीवन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को हुई इस बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मार्केट में शुक्रवार की रात गोली चलने का दावा किया गया। किसी ने फोन करके पुलिस से कहा कि उसके दोस्त को गोली लग गई है। घटना की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। देशबंधु कॉलेज टी-पॉइंट के पास हुई इस कथित दुर्घटना में दो युवक घायल हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों ही युवकों ने पुलिस के पास कोई भी बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है। पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सबूत भी नहीं आया है। युवकों का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बयान देंगे।
बिल्डिंग हादसा: जनता मजदूर कॉलोनी की बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना को लेकर ताजा अपडेट यह है कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आर्म्स डीलर संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के मामले में अपने लीगल उपायों का इस्तेमाल करने के लिए समय देने का फैसला किया है। बता दें कि ईडी ने भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करते हुए कोर्ट में संजय भंडारी की संपत्तियों को जब्त करने की मांग वाली याचिका लगाई थी। कोर्ट ने इसकी सुनवाई फिलहाल 2 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है। भंडारी को 5 जुलाई, 2025 को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र यानी शालीमार बाग में एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली को वायर मुक्त बनाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रोजक्ट को पूरे दिली पर लागू किया जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने बताया, 'मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली को तारों से मुक्त करने का प्रयास चल रहा है। दिल्ली सरकार के पास पूंजीगत व्यय के नाम पर शून्य धनराशि थी। हम धीरे-धीरे दिल्ली के बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।' पढ़ें पूरी खबर