Delhi Fire: सदर बाजार में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं 27 गाड़ियां

Delhi Fire: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में भीषण आग लग गई। ये आग शनिवार दोपहर को मबिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी। दमकल की 27 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

Updated On 2025-07-12 19:18:00 IST

Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka

Delhi Fire: दिल्ली के सदर बाजार इलाके की एक बिल्डिंग में पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आप इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और धुआँ देखकर पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3:50 पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आज एक दुकान की पहली मंजिल पर लगी। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने और रेस्क्यू ओपरेशन में जुटे हैं। आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक होगया है। इससे भारी नुकसान होने की आशंका है।

बता दें कि ये घटना सदर बाजार में हुई हैं, जहां भारी भीड़ रहती है। दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आसपास ज्यादा भीड़ न लगाएं, ताकि रेस्क्यू करने और आग बुझाने में किसी तरह की बाधा न आए।

Tags:    

Similar News