Doctor Viral Video: 'सिस्टम' ने साथ छोड़ा तो अपनी सांसें देकर नवजात को बचाया, देखें वीडियो

यह वीडियो 26 सेकेंड का है। दावे के मुताबिक, इस वीडियो में एक महिला डॉक्टर नवजात बच्चे को अपने मुंह से सांस देती नजर आ रही है।

Updated On 2025-12-26 16:22:00 IST

आगरा में महिला डॉक्टर ने अपनी सांसें देकर नवजात की जान बचाई। 

19 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो की भरमार हो गई है। यही नहीं, नमो भारत ट्रेन में एक लड़के और लड़की के आपत्तिजनक वीडियो ने तो इंटरनेट की दुनिया में आग लगा दी। पुलिस ने लोगों को सचेत किया कि ऐसे वीडियो वायरल न करें वरना केस दर्ज हो सकता है। इसके बावजूद ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। लेकिन, वायरल वीडियो की इस दुनिया से ऐसा वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसे दुख यूजर्स बेहद भावुक नजर आ रहे हैं।

26 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

यह वीडियो 26 सेकेंड का है। इसमें एक महिला नवजात बच्चे को अपने मुंह से सांस देती नजर आ रही है। इसके बाद नवजात को उलटा करके हल्के हाथ से उसकी पीठ थपथपाती है। कुछ समय बाद ही नवजात की आंख खुल जाती है और उसका मुस्कुराता चेहरा देख सभी खुश हो जाते हैं।

7 मिनट तक सांसें देकर बचाई जान

यह वीडियो शमा परवीन ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'जब सिस्टम ने साथ छोड़ दिया और मशीनें खामोश हो गईं, तब आगरा की डॉ. सुलेखा चौधरी ने अपनी सांसों से एक नवजात को जिंदगी दी। सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन फेल होने पर 7 मिनट तक मुंह से ऑक्सीजन देकर बच्चे की जान बचाना यह इलाज नहीं, इंसानियत का सबसे ऊंचा इलाज है।' उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. सुलेखा चौधरी सिर्फ डॉक्टर नहीं कर्तव्य, साहस और मानवता की जीवित मिसाल हैं।

वीडियो देख यूजर्स भावुक

इस वीडियो को देखकर यूजर्स भावुक हो गए हैं। फारुखी ने लिखा, इसलिए तो खुदा के बाद जिंदगी देने में डॉक्टर का नाम आता है। डॉक्टर को बहुत बहुत बधाई, किसी की जिंदगी और किसी के घर की खुशी देने के लिए। उस्मान ने लिखा, महिला डॉक्टर को सलाम, उनकी मेहनत जाया नहीं गई।

हाफिज ने लिखा, 'वाह डॉक्टर साहब, यह होती असल इंसानियत किसी की जान बचाना।' इसी प्रकार अन्य यूजर्स डॉक्टर की सराहना कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 4282 लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकि 210 रिट्वीट और 700 से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं।

Similar News