Delhi Assembly Winter Session 2026: 5 जनवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र, ये गूजेंगे मुद्दे!

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र में 5 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी सत्र को संबोधित करेंगे।

Updated On 2025-12-26 18:45:00 IST

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी से शुरू होगा। प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी 2026 से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा। शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, वोट चोरी, एसआईआर जैसे मुद्दे गरमा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस शीतकालीन सत्र में सरकार सदन के पटल पर 5 कैग रिपोर्ट पेश करने जा रही है। विपक्ष की ओर से इस पर भी खासा हंगामा देखने को मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र 8 जनवरी को संपन्न हो जाएगा, लेकिन इन चारों दिनों के भीतर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक दिखने को मिल सकती है।

कैग रिपोर्ट्स से बढ़ेगा सियासी पारा

वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण जैसे मुद्दों से इतर कैग की उन पांच रिपोर्ट्स से सियासी पारा चढ़ने की संभावना है, जो कि सदन की पटल पर पेश की जाएंगी। कैग की रिपोर्ट्स सरकारी खर्चों और खामियों को उजागर करती है। दिल्ली सरकार इन कैग रिपोर्ट्स को आधार बनाकर पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।

उधर, आम आदमी पार्टी का भी प्रयास रहेगा कि लगभग 9 महीने के कार्यकाल में बीजेपी सरकार को विफल साबित कर सके। बहरहाल, इस 'शीतकालीन शीतयुद्ध' में कौन विजेता बनता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News