Noida News: नोएडा से फरीदाबाद जाने वालों को बड़ी राहत, आज से बनेगी मजावली पुल की सड़क
नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले लोगों के लिए राहत वाली खबर है। मजावली पुल को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य आज से शुरू होगा। इसके बनाने के बाद लोग कम समय में नोएडा से फरीदाबाद पहुंच सकेंगे।
मजावली पुल को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य आज से शुरू
Noida News: नोएडा और फरीदाबाद के लोगों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत मिलने वाली है। मजावली पुल पहले ही बन चुका है और आज (26 दिसंबर 2025) से उससे जुड़ी बाकी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। इससे दोनों शहरों के बीच सफर का समय काफी कम हो जाएगा। अभी लोगों को कालिंदी कुंज के रास्ते से जाना पड़ता है। इस पर भारी ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे डेढ़ घंटे या इससे भी ज्यादा समय लगता है। नई सड़क बनने के बाद यह दूरी सिर्फ 20 से 30 मिनट में पूरी हो सकेगी। रोजाना जो लोग ऑफिस,स्कूल या अन्य कामों से यहां आते जाते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा।
आवागमन होगा आसान
यह सड़क मजावली पुल को सीधे नोएडा और फरीदाबाद से जोड़ेगी। इसे आधुनिक मानकों के अनुसार चौड़ा बनाया जाएगा, ताकि आवागमन तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके। फिलहाल लोग कच्चे और संकरे रास्तों से पुल पार कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पक्की सड़क बनने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। स्कूल बसें, एंबुलेंस और भारी वाहन भी इस पर आसानी से चल सकेंगे। इसके अलावा इससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। कुल मिलाकर इसके बनने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा ज्यादा आसान और तेज हो जाएगी।
परियोजना की लागत और इतिहास
इस सड़क के निर्माण पर करीब 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरी परियोजना की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)को सौंपी गई है। पुल का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी की निगरानी में ही हुआ था और अब अप्रोच रोड का काम भी वही कराएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण एजेंसी को काम सौंप दिया गया है। पुल की आधारशिला 2014 में रखी गई थी। बीच में काम रुक गया था, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसे फिर से गति मिली और पुल पूरा हुआ। अब सड़क का निर्माण शुरू होने से पूरी परियोजना जल्द पूरी हो सकेगी।