नए साल के जश्न से पहले विघ्न: जोमैटो-स्विगी के कर्मचारी 31 दिसंबर को रहेंगे हड़ताल पर? गिग वर्कर्स ने रखी ये मांगें

स्विगी, जोमैटो और ब्लिंकिट जैसे फूड डिलीवरी ऐप्स के गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। ऐसे में उन लोगों को परेशानी आएगी, जो घर बैठे नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं।

Updated On 2025-12-26 12:39:00 IST

गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर को भी हड़ताल पर रहने का लिया फैसला। 

स्विगी, जोमैटो और ब्लिंकिट जैसे फूड डिलीवरी ऐप्स के गिग वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इन वर्कर्स ने क्रिसमस पर हड़ताल की थी, जिसकी वजह से घर बैठे सामान पाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इन वर्कर्स को उम्मीद थी कि ऐसा करके वो अपनी मांगें पूरी करा लेंगे, लेकिन अभी तक कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिला है। ऐसे में इन वर्कर्स ने अब एक और बड़े मौके पर हड़ताल करने का फैसला ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर को हड़ताल करने का फैसला लिया है। इसकी वजह से उन लोगों को दिक्कत आएगी, जो घर बैठकर खाने पीने का सामान मंगाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं।

काम का दबाव, गलती पर बड़ा एक्शन

मीडिया से बातचीत में डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि कैसा भी मौसम हो, हम 10-15 मिनट में सामान घरों तक पहुंचा देते हैं। इसके बावजूद हमें हमारी मेहनत का उचित मेहनाताना नहीं मिलता। उलटा, उपभोक्ता शिकायत कर दे तो हमारा इंसेंटिव भी काट दिया जाता है। यहां तक कि आईडी भी ब्लॉक कर दी जाती है। इसके अलावा जॉब सिक्योरिटी भी नहीं है। गिग वर्कर्स ने 10 मांगें रखी हैं, जिसके पूरा होने पर इस हड़ताल को वापस लिया जा सकता है।

गिग वर्कर्स ने रखी ये मांगें

  • जॉब सिक्योरिटी और पीएफ-पेंशन जैसी सुविधा मिलनी चाहिए
  • 10 मिनट के भीतर डिलीवरी करने का मॉडल वापस लेना चाहिए
  • आईडी ब्लॉक या जुर्माना लगाने जैसी मनमानी कार्यवाही बंद होनी चाहिए
  • ड्यूटी के दौरान ब्रेक मिले, साथ ही काम के घंटे निर्धारित होने चाहिए
  • डिलीवरी एजेंटों को हेलमेट और वाहन सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित हो
  • हेल्थ इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा जैसी सुविधा मिले ताकि परिवार सुरक्षित रहे
  • पेमेंट फेल होने जैसी शिकायतों के निवारण पर उचित प्रबंध होने चाहिए

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ। 

Similar News