Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

गाजियाबाद में कार धुलवाने गए प्रॉपर्टी डीलर पर 4 अज्ञात कार सवारों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित को 4 गोलियां लगीं है।

Updated On 2025-12-26 11:50:00 IST

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर पर अज्ञात हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में सभापुर में प्रॉपर्टी डीलर पर 4 कार सवार बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। पीड़ित को दोनों हाथों और दाएं पैर में गोली लगी, लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर लोनी थाने पहुंच गया। प्रॉपर्टी डीलर मुकुल बंसल ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल दिल्ली के भजनपुरा में किराए के मकान में रह रहे हैं।

पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर के चचेरे भाई सागर बंसल ने बताया कि मुकुल गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे अपनी कार धुलवाने के लिए सभापुर अंडरपास के पास शिवा सर्विस सेंटर पर गया था और अपनी कार के नंबर का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान 4 कार सवार अज्ञात हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलिया चला दी, जिससे दो गोलियां बाएं हाथ में, एक दाएं हाथ में और एक दाएं पैर में लगी। घायल होने के बावजूद मुकुल किसी तरह अपनी कार में बैठे और उसे चलाकर लोनी थाने पहुंच गए। थाने में पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें संयुक्त अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। 

अचानक हुआ हमला

हमले के समय सर्विस सेंटर पर किसी और की कार धुल रही थी। मुकुल अपनी कार का इंतजार कर रहा था। अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उस दौरान वहां 10-12 मौजूद थे, जो अपनी जान बचाकर भागे। बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखे बरामद किए हैं। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि डॉक्टरों ने हाथों में गोली लगने की पुष्टि की है, लेकिन पैर में गोली के बारे में संदेह है। वहीं पीड़ित ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। इसके अलावा पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी है और जांच कर रही है।

पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ हमला

सागर बंसल ने बताया कि मुकुल अपने दो चाचाओं दिनेश और जितेंद्र की हत्या के मामलों में गवाही दे रहे हैं। करीब चार साल पहले ट्रोनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव में दिनेश की गोली मारकर हत्या हुई थी। वहीं 2022 में जितेंद्र की लोनी थाने से कुछ दूर अशोक विहार कॉलोनी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों मामलों में जेल में बंद दीपक अगरौला पर आरोप हैं। मुकुल ने भी दीपक अगरौला, मुन्ना, मदन और कुछ अज्ञात लोगों पर आरोप लगाए हैं।जितेंद्र की हत्या के बाद परिवार की मांग पर दो गनर लगाए गए थे, लेकिन कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन ने उन्हें हटा लिया। परिजनों को संदेह है कि गनर हटने के बाद जेल में बंद बदमाश के गिरोह ने मुकुल पर यह हमला किया है 

Tags:    

Similar News