जेएनयू छात्रसंघ की 16 दिन की भूख हड़ताल खत्म, 5 मांगें मानी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ के पदाधिकारी 16 दिन से भूख हड़ताल पर थे। अब कुलपति के प्रतिनिधियों और छात्र नेताओं के बीच आपसी सहमति बनने के बाद यह समाप्त हो गई है। शुक्रवार को हुई एक अहम बैठक में छात्र संघ की पांच प्रमुख मांगें मान ली गईं। प्रो. विवेक कुमार ने भूख हड़ताल स्थल पर समझौते की घोषणा की। छात्र संघ के अनुसार जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उनमें शामिल हैं- जेएनयू प्रवेश परीक्षा की बहाली पर समिति का गठन, शोधार्थियों के हॉस्टल विस्तार के लिए शपथ पत्र की जरूरत नहीं होना,सभी प्रॉक्टोरियल जांच रद्द करने के प्रस्ताव पर कुलपति करेंगे विचार।
Update: 2025-07-12 09:17 GMT