'वोट बैंक' के भार से ढही है इमारत: कपिल मिश्रा
जनता मजदूर कॉलोनी में बिल्डिंग गिरने के मामले पर वर्तमान दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पूरवर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोता है। उन्होंने कहा कि यह 4 मंजिला इमारत 'वोट बैंक' के भार से ढही है। क्लिक करके पढ़ें उन्होंने और क्या कहा?
Update: 2025-07-12 11:08 GMT