हादसा या साजिश: 'वोट बैंक' के भार से ढही 4 मंजिला इमारत? कपिल मिश्रा का AAP पर हमला

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा सीलमपुर बिल्डिंग हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आने वाली जनता कालोनी में चार मंजिला मकान ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। विपक्ष ने मामले की जांच कराने की मांग की है, तो वहीं दिल्ली सरकर में संस्कृति, पर्यटन एवं विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने 'वोट बैंक' को इस हादसे की वजह बताया है। उन्होंने इस हादसे के लिए आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में घटनास्थल पर पहुंचे कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले मुस्तफाबाद में भी बिल्डिंग गिरी थी और आज सीलमपुर में भी इमारत ढही है। मैं यह कहना चाहता हूं कि एक तरह के खास इलाके में इमारत ढही है। भ्रष्टाचार का गंदा खेल 10-15 साल से खेला गया है। लोहे के पटरी पर 4-5 मंजिला मकान बने हैं। उन्होंने कहा कि मलबे के हटने के बाद बगल की इमारतों के ढहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के कारण, भयानक भ्रष्टाचार के कारण खेल खेला गया।
उन्होंने कहा कि इन इलाकों में 10-15 साल से कौन से जनप्रतिनि बैठे थे, यह गंभीर सवाल है। कभी न कभी इन सवालों पर खुलकर बोलना ही होगा। ऐसी बिल्डिंग किसके अंडर बनाई जा रही थी और किसकी सत्ता चल रही थी, जो लोग लोग भाग गए, लेकिन तुष्टिकरण के लिए लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है। हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे।
एक खास तरह के इलाकों में बिल्डिंग गिर रही है, पिछले 10 साल में वोट बैंक के कारण भयानक करप्शन का खेल खेला गया है..पहले मुस्तफाबाद में गिरी अब सीलमपुर में गिरी.. हम इसकी जांच करवाएंगे: कपिल मिश्रा, मंत्री, दिल्ली सरकार pic.twitter.com/RKhuVmWJPL
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 12, 2025
35 गज में बना था यह चार मंजिला घर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह चार मंजिला घर 35 गज में बना था। बताया जा रहा है कि यह मकान 15 साल पुराना था। इस मकान में दो परिवार रह रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। रेस्क्यू टीमों ने 8 लोगों को मलबे से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। यह घर संकरी गली में है, जिस कारण राहत और बचाव कार्यों में देरी हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, अब मलबे को तेजी से हटाया जा रहा है।
