हादसा या साजिश: 'वोट बैंक' के भार से ढही 4 मंजिला इमारत? कपिल मिश्रा का AAP पर हमला

kapil mishra reaction on seelampur building accident
X

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा सीलमपुर बिल्डिंग हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए।   

सीलमपुर में आज चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई, जबकि 8 लोगों को बचा लिया गया। मंत्री कपिल मिश्रा ने हादसे के लिए AAP को जिम्मेदार ठहराया है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आने वाली जनता कालोनी में चार मंजिला मकान ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। विपक्ष ने मामले की जांच कराने की मांग की है, तो वहीं दिल्ली सरकर में संस्कृति, पर्यटन एवं विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने 'वोट बैंक' को इस हादसे की वजह बताया है। उन्होंने इस हादसे के लिए आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में घटनास्थल पर पहुंचे कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले मुस्तफाबाद में भी बिल्डिंग गिरी थी और आज सीलमपुर में भी इमारत ढही है। मैं यह कहना चाहता हूं कि एक तरह के खास इलाके में इमारत ढही है। भ्रष्टाचार का गंदा खेल 10-15 साल से खेला गया है। लोहे के पटरी पर 4-5 मंजिला मकान बने हैं। उन्होंने कहा कि मलबे के हटने के बाद बगल की इमारतों के ढहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के कारण, भयानक भ्रष्टाचार के कारण खेल खेला गया।

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में 10-15 साल से कौन से जनप्रतिनि बैठे थे, यह गंभीर सवाल है। कभी न कभी इन सवालों पर खुलकर बोलना ही होगा। ऐसी बिल्डिंग किसके अंडर बनाई जा रही थी और किसकी सत्ता चल रही थी, जो लोग लोग भाग गए, लेकिन तुष्टिकरण के लिए लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है। हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे।

35 गज में बना था यह चार मंजिला घर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह चार मंजिला घर 35 गज में बना था। बताया जा रहा है कि यह मकान 15 साल पुराना था। इस मकान में दो परिवार रह रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। रेस्क्यू टीमों ने 8 लोगों को मलबे से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। यह घर संकरी गली में है, जिस कारण राहत और बचाव कार्यों में देरी हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, अब मलबे को तेजी से हटाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story