स्वच्छता का संकल्प ही श्रेष्ठ नागरिकता: शहीद महेंद्र कर्मा विवि में चलाया गया साफ-सफाई अभियान
प्रो स्वपन कोले के नेतृत्व में मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययनशाला के 38 विद्यार्थियों ने परिसर में किया श्रमदान, लगाए हरियाली के लिए नए पौधे।
विद्यार्थियों ने अकादमिक भवन परिसर को स्वच्छता बनाया
अनिल सामंत- जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययनशाला द्वारा अकादमिक भवन परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
विभागाध्यक्ष प्रो. स्वपन कोले ने कहा कि, स्वच्छता केवल बाहरी सफाई नहीं, बल्कि यह हमारे चरित्र और संस्कारों की पहचान है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने आस-पास स्वच्छता का दायित्व निभाए, तो भारत विश्व का सबसे स्वच्छ देश बन सकता है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुकृता तिर्की ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से स्वास्थ्य और मानसिक शांति दोनों बनी रहती है। वहीं डॉ. शारदा देवांगन, डॉ लखनलाल विश्वकर्मा,डॉ प्रकाश और तकनीशियन शोभाराम नाग ने विद्यार्थियों से प्लास्टिक उपयोग कम करने,कचरा डस्टबिन में डालने और अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लेने की अपील की।
परिवेश को साफ रखें, तभी सभ्य समाज कहलायेंगे
इस अवसर पर पीएचडी शोधार्थी, एमए, एमएससी, बीए और बीएससी के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के लगभग 38 विद्यार्थियों ने अकादमिक भवन के कमरों, गैलरियों की सफाई की और गमलों में पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, यह जीवन शैली है। प्रो कोले ने कहा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवेश को साफ रखेगा,तभी सच्चे अर्थों में हम विकसित और सभ्य समाज कहलाएंगे।