बालोद में बीमा राशि हड़पने का फर्जीवाड़ा: ट्रक की किस्त नहीं चुकाई तो रची चोरी की झूठी कहानी, तीन आरोपी गिरफ्तार

बालोद जिले के डौंडी से बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां ट्रक मालिकों ने किस्त नहीं चुकाने पर ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कर बीमा राशि हड़पने की कोशिश की।

Updated On 2026-01-31 10:31:00 IST

आरोपियों के साथ ट्रक भी जब्त

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ट्रक की किस्त नहीं चुका पाने पर ट्रक मालिकों ने बीमा राशि हड़पने के इरादे से चोरी की झूठी कहानी रच डाली। हालांकि पुलिस की सतर्क जांच ने पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक मालिक नरेंद्र जायसवाल और मनेंद्र जायसवाल ने ट्रक खरीदने के बाद उसकी किस्तें चुकाना बंद कर दिया था। आर्थिक दबाव में आकर दोनों ने ट्रक चोरी होने की झूठी रिपोर्ट डौंडी थाने में दर्ज करवाई, ताकि बीमा क्लेम की राशि हासिल की जा सके।

नागपुर के एक ट्रांसपोर्टर को बेच दिया गया था ट्रक
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। जिससे पता चला कि, कथित तौर पर चोरी हुआ ट्रक वास्तव में नागपुर के एक ट्रांसपोर्टर को बेच दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को नागपुर से जप्त कर डौंडी थाना ले आई।


गिरफ्तारी और कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट और धोखाधड़ी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, इस गिरोह से जुड़ा एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News

बलौदाबाजार में बीच सड़क पर शराबखोरी: कानून व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल, देखिए ये वायरल VIDEO