बलौदाबाजार में बीच सड़क पर शराबखोरी: कानून व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल, देखिए ये वायरल VIDEO
बलौदाबाजार जिले में गार्डन चौक में अटल परिसर के सामने एक शराबी बीच सड़क पर बैठकर खुलेआम शराब पीता रहा। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
बीच सड़क पर बैठकर शराब पीता हुआ शराबी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कानून-व्यवस्था तमाशा बनती नजर आई। जब सबसे शहर के सबसे व्यस्त मार्ग गार्डन चौक में अटल परिसर के सामने एक शराबी बीच सड़क पर बैठकर खुलेआम शराब पीता रहा। इस शर्मनाक हरकत से मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, लेकिन न पुलिस दिखी और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी।
घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही शहर के नागरिकों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि, शराबियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे सिविल लाइन क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर ही कानून की धज्जियां उड़ाने लगें, तो यह प्रशासन की नाकामी का सीधा प्रमाण है।
कानून व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से थाना मात्र 150 मीटर, न्यायालय करीब 200 मीटर और कलेक्ट्रेट सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का मार्ग गुजरता है। इसके बावजूद दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना पुलिस गश्त और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
मामले को लेकर नागरिकों में आक्रोश
नागरिकों का कहना है कि, जब इतने संवेदनशील और प्रशासनिक इलाके में शराबी बेखौफ होकर सड़क पर बैठकर शराब पी सकते हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का दावा आखिर किस आधार पर किया जा रहा है? अब शहरवासियों की नजर प्रशासन पर टिकी है कि, वह वायरल वीडियो पर सिर्फ औपचारिकता निभाएगा या वास्तव में सख्त कार्रवाई करेगा।