NH 43 पर बड़ा सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों को हाईवा ने कुचला, मौके पर ही मौत, एक घायल

सरगुजा जिले के NH 43 पर बाइक सवार दो युवकों को हाईवा ने 100 मीटर तक घिसटते हुए कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2026-01-31 12:42:00 IST

कोतवाली पुलिस स्टेशन अंबिकापुर 

आशीष कुमार- बतौली/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में NH 43 लुचकी घाट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां देर शाम 6.30 बजे ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मार्ग के पास अंबिकापुर से सीतापुर जा रहे बाइक में सवार 3 युवकों को हाइवा ने पीछे से रौंदकर मौके से फरार हो गया। जिनमें से एक छिटककर सड़क किनारे गिर गया और दो युवकों को हाईवा ने 100 मीटर तक घिसटते हुए कुचल दिया।

आपको बता दें कि, दोनों युवकों के शरीर के चिथड़े-चिथड़े हो गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवा का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला।

मौके पर पहुंची पुलिस
मृतकों की पहचान सीतापुर के आदित्य खाखा, अनिल तिर्की के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य घायल अस्पताल में भर्ती है। इस हादसे की सूचना पर कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल युवक को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

सीतापुर क्षेत्र के रहवासी थे दोनों मृतक
पुलिस ने शवों को जब्त कर मेडिकल कॉलेज के मॉर्च्युरी भेज दिया है। यातायात प्रभारी विजय कैवर्त ने बताया कि, हाईवा ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी फिर दो युवकों को कुचल दिया। बाइक नंबर के आधार पर मृतकों के सीतापुर क्षेत्र के होने की जानकारी मिली है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News

जमीन फाड़कर निकला हाई प्रेशर बोरिंग का पानी: बाल- बाल बची घर के मालिक की जान, देखें Exclusive Video....