धरसीवां में मड़ई मेला महोत्सव: MLA अनुज शर्मा ने की सीसी रोड निर्माण की घोषणा, बोले- छत्तीसगढ़ी संस्कृति सबसे बड़ी ताकत
धरसीवां विधायक अनुज शर्मा नगरगांव, पाड़ाभाठ और टेकारी के मड़ई मेले में शामिल हुए, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सीसी रोड निर्माण सहित विकास कार्यों का आश्वासन दिया।
धरसीवां का मड़ई मेला महोत्सव
धरसीवां। छत्तीसगढ़ में धरसीवां विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा क्षेत्र के नगरगांव, पाड़ाभाठ और टेकारी में आयोजित मड़ई मेलों में शामिल हुए। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया।
विधायक अनुज शर्मा ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
विधायक ने लिया उत्सव का आनंद
मड़ई मेले में पहुंचते ही ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला-समूहों और युवा समितियों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने पारंपरिक विधि-विधान से देवी-देवताओं की पूजा की और ग्रामीण संस्कृति के साथ मेल-जोल का आनंद लिया।
नगरगांव में सीसी रोड निर्माण की घोषणा
मेले के दौरान विधायक अनुज शर्मा ने नगरगांव के श्मशानघाट में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है और जनहित से जुड़े कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।
'मड़ई मेला हमारी संस्कृति का जीवंत प्रतीक'- विधायक
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि, मड़ई मेला छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोककला और परंपराओं का उत्सव है। और उन्होंने बताया कि-
- मड़ई सिर्फ मनोरंजन नहीं, भाईचारे और मेल-मिलाप का महत्वपूर्ण माध्यम है।
- आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों से जुड़े रहना ही हमारी शक्ति है।
- ग्रामीण अंचलों ने हमारी संस्कृति को सहेजकर रखा है।
- नई पीढ़ी को अपनी कला, लोकगीत और विरासत पर गर्व करना चाहिए।
- विधायक अनुज शर्मा ने यह भी कहा कि, सरकार लोक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ग्रामीणों से संवाद और विकास पर चर्चा
विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के जनहितकारी कार्यों को जल्द गति दी जाएगी और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
मौजूद रहे अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, सविता चंद्राकर, दिनेश खूटे, बेदराम मनहरे, टिकेश्वर मनहरे, सुरेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, हरिशंकर वर्मा, प्रमोद निषाद, तोरण वर्मा, दयाशंकर निषाद, चंद्रकांत वर्मा, सीमा वर्मा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।