सीएम साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी: नारायणपुर से लौटते समय आई समस्या, BSF के हेलीकॉप्टर से लौटे रायपुर

नारायणपुर प्रवास से लौटते समय मुख्यमंत्री साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। सुरक्षा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

Updated On 2026-01-31 15:21:00 IST

सीएम विष्णु देव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से वापस रायपुर लौटने से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी सामने आईं हैं। हालांकि, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई और मुख्यमंत्री सुरक्षित रूप से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री साय नारायणपुर दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। कार्यक्रमों के समापन के पश्चात जब वे रायपुर लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल वैकल्पिक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की।

रायपुर पहुंचकर उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे सीएम साय
फिलहाल, तकनीकी टीम द्वारा हेलीकॉप्टर की गहन जांच की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर पहुंचकर मंत्रालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ में कृषि और पंचायत विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Tags:    

Similar News

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान: बेमेतरा के पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुणे की कार्यशाला में दी सहभागिता