बच्चों को सिखाई गई जापानी 5S तकनीक: अडानी सोलर प्लांट के अधिकारियों ने स्कूल में दिया प्रशिक्षण, अनुशासन और सुव्यवस्था की मिली सीख

अडानी ग्रुप के रानो सोलर पावर प्लांट अधिकारियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानो में छात्रों को जापानी 5S तकनीक और जीवन मूल्यों की उपयोगी जानकारी दी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-31 17:05:00 IST

रानो स्कूल में जापानी 5S तकनीक की दी गई जानकारी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानो में अडानी ग्रुप के रानो सोलर पावर प्लांट के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जापानी 5S तकनीक की विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल तकनीक सीखी, बल्कि अनुशासन, स्वच्छता और जीवन मूल्यों से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश भी प्राप्त किए।

अतिथियों का पारंपरिक स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में छात्राओं डिम्पल वर्मा, ईशान वर्मा, केसर वर्मा और देवपीका साहू द्वारा अतिथियों का गुलाल और पुष्पगुच्छ से स्वागत कर की गई। अडानी ग्रुप से प्रशांत चतुर्वेदी, उमेश चन्द्रवंशी और धामन लाल साहू कार्यक्रम में शामिल हुए।

अडानी ग्रुप और पावर प्लांट की जानकारी
अधिकारियों ने बच्चों को अडानी ग्रुप द्वारा संचालित सोलर पावर प्लांट के कार्य, तकनीक और ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशांत चतुर्वेदी ने छात्रों को प्लांट भ्रमण के लिए आमंत्रित करते हुए सत्य, अनुशासन और ईमानदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।


विद्यार्थियों को सिखाई गई 5S तकनीक
उमेश चन्द्रवंशी ने छात्रों को जापानी 5S- सीएरी, सिटोन, सीसो, सीकेत्सु और शीतसुके की विस्तृत जानकारी दी और समझाया कि इसे छात्र जीवन में कैसे अपनाया जा सकता है। शिक्षिका प्रतीक जैन ने उसका हिन्दी रूपांतरण करते हुए विद्यार्थियों को क्रमश- पुनर्व्यवस्था, सुव्यवस्था, सफाई, मानकीकरण और अनुशासन की व्याख्या की।

जीवन मूल्यों पर भी विशेष चर्चा
शिक्षिका ने जीवन के लिए दूसरी 5S- शिक्षा, संस्कार, शिक्षक, समर्पण और समय के महत्व को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं, वातावरण और साज-सज्जा से संबंधित बिंदुओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

विद्यालय परिवार की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारिकाराम वर्मा, कनकलता सरसुधे, प्रतीक जैन सहित समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान: बेमेतरा के पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुणे की कार्यशाला में दी सहभागिता