सिपाही पर गिरी गाज: कांकेर से आकर नांदगाँव में सेंडिकेट तैयार कर रहा था आरक्षक, किया गया सस्पेंड

कांकेर जिले में पदस्थ एक आरक्षक राजनांदगाँव आकर अवैध कारोबार का नया सेंडीकेट तैयार कर रहा था। इंटलेलीजेंस से जानकारी मिलने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

Updated On 2026-01-31 18:24:00 IST

एसपी ऑफिस, कांकेर 

रायपुर। प्रदेश के कांकेर जिले में पदस्थ एक आरक्षक को सस्पेंड करने की करवाई की गई है। बताया गया कि, यह आरक्षक कांकेर जिले में पदस्थ होने के बावजूद राजनांदगाँव जिले में आ कर अवैध कारोबार का नया सेंडीकेट तैयार कर रहा था। इस मामले की खबर प्रदेश के खुफिया तंत्र को मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में डीसीबी/डीसीआरवी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय पांडे प्रदेश के कई आला अफसरों का करीबी है। आरक्षक द्वारा पिछले एक हफ़्ते से राजनांदगाँव जिले में आकर अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों से मुलाक़ात की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान अवैध कारोबार को लेकर प्लान पर चर्चा हुई है। इस बैठक की सूचना प्रदेश के खुफिया तंत्र को मिली थी, जिसके बाद एक्शन लेते हुए आरक्षक को सस्पेंड करने की करवायी की गई है। इसके अलावा राजनांदगाँव पुलिस महकमा को भी स्पष्ट कर दिया गया है की ऐसे आरक्षकों से दूर रहा जाये, यदि भविष्य में उक्त आरक्षक द्वारा हस्तछेप किया जाता है तो उसके ख़िलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। 

महादेव से भी जुड़ा नाम
सूत्रों की माने तो आरक्षक विजय पांडे का नाम प्रदेश के चर्चित महादेव सट्टा कांड से भी जुड़ चुका है। इसके अलावा आरक्षक विजय पांडे प्रदेश के कई वरिष्ठ पुलिस अफसरों का भी करीबी है, जिसका फायदा उठाते हुए ही अवैध कारोबार का नया सैंडिकेट तैयार किया जा रहा था।

Tags:    

Similar News

नशीली दवा पर पुलिस का एक्शन: 1200 नग नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

फिल्टर प्लांट में मिली ठेकेदार की लाश: माथे पर चोट के निशान मिले, औंधे मुँह पड़ी थी लाश, जांच में जुटी पुलिस

भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान: बेमेतरा के पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुणे की कार्यशाला में दी सहभागिता