नशीली दवा पर पुलिस का एक्शन: 1200 नग नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बतौली में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बेलकोटा बस स्टॉप पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के 1200 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बतौली में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बेलकोटा बस स्टॉप पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये का 1200 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है। टीम ने झारखंड के सप्लायर को जीजा संग गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बेलकोटा बस स्टॉप पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी अनूप गुप्ता झारखंड से सरगुजा में सप्लाई करता था। आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत केस दर्ज कर दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूली वारदात
पूछताछ में आरोपी ने गढ़वा के रंजीत विश्वकर्मा, मंजूर अंसारी और प्रमोद जायसवाल से माल खरीदने की बात कबूली। रंजीत विश्वकर्मा मुख्य डीलर, जबकि अन्य आरोपी माल पहुंचाने का काम करते थे। जनवरी 2026 में यह आबकारी टीम की यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।