मैदान पर दिखेगा रोमांच: धरसींवा पुलिस और पत्रकारों के बीच रविवार को होगा 'क्रिकेट मैत्री मुकाबला'

धरसींवा के गोदावरी इस्पात मैदान में रविवार को पुलिस और पत्रकारों के बीच एक भव्य 'मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है।

Updated On 2026-01-31 20:32:00 IST

फाइल फोटो 

हेमंत वर्मा- धरसींवा। समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभ, पुलिस और मीडिया जो अक्सर अपनी व्यस्त कार्यप्रणाली और तनावपूर्ण ड्यूटी के लिए जाने जाते हैं, इस रविवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे। धरसींवा के गोदावरी इस्पात मैदान में रविवार को पुलिस और पत्रकारों के बीच एक भव्य 'मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है।

सिलतरा चौकी, धरसींवा पुलिस और प्रेस क्लब धरसींवा की इस संयुक्त और सराहनीय पहल का मुख्य उद्देश्य पेशेवर व्यस्तताओं के बीच खेल भावना को जागृत करना और फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना है। इस पूरे आयोजन में गोदावरी इस्पात उद्योग की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और मैदान पर कानून के रखवालों और कलम के सिपाहियों के बीच एक दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलेगी। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल आपसी समन्वय बढ़ता है, बल्कि पुलिस और पत्रकारों के बीच एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण भी होता है।

प्रेस क्लब के सदस्य हेमंत वर्मा ने खेल की महत्ता पर डाला प्रकाश
प्रतियोगिता को लेकर प्रेस क्लब के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार हेमंत वर्मा ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन में टीम भावना और अनुशासन सिखाने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि एक पत्रकार दिन-भर खबरों के पीछे भागता है और एक पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में जुटा रहता है, ऐसे में हम अपनी सेहत को भूल जाते हैं। यह क्रिकेट मैच हमें फिर से अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगा।

टीआई ने खेलों के फायदे के बारे में लोगों को बताया
वहीं, खेल के प्रति अपना उत्साह जाहिर करते हुए सिलतरा चौकी प्रभारी राजेन्द्र कंवर ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना अनिवार्य है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें मानसिक शांति प्रदान करते हैं और तनाव दूर करने में सहायक होते हैं। इस मैत्री मैच का आयोजन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देगा। पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर तालमेल समाज हित के लिए बहुत जरूरी है, और खेल के मैदान से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती जहाँ हम बिना किसी औपचारिक तनाव के एक-दूसरे के साथ समय साझा कर सकें।

गोदावरी इस्पात उद्योग का विशेष योगदान
उन्होंने विश्वास जताया कि गोदावरी इस्पात मैदान पर होने वाला यह मुकाबला न केवल रोमांचक होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए फिटनेस का एक संदेश बनेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गोदावरी इस्पात उद्योग का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने खेल संसाधनों और मैदान की व्यवस्था सुनिश्चित की है। रविवार को होने वाले इस मुकाबले में धरसींवा और सिलतरा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचेंगे।

Tags:    

Similar News

नशीली दवा पर पुलिस का एक्शन: 1200 नग नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

फिल्टर प्लांट में मिली ठेकेदार की लाश: माथे पर चोट के निशान मिले, औंधे मुँह पड़ी थी लाश, जांच में जुटी पुलिस