रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान: मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक लेकर बोले- छत्तीसगढ़ धान के अलावा फल-सब्जी में भी बन रहा अग्रणी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम और राज्य की कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया।
मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक लेते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रायपुर पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। बैठक में सीएम विष्णु देव साय सहित डिप्टी विजय शर्मा और कृषि मंत्री रामविचार नेताम मौजूद रहे। इस बैठक में अधिकारियों के साथ राज्य की कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया।
किसानों की आय के लिए खुलेंगे नए रास्ते
जहां उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भले ही देश का धान का कटोरा कहलाता हो, लेकिन अब यहां फल और सब्जी उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रभावी उपयोग हो रहा है, जिससे खेती का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और किसानों की आय में बढ़ोतरी के नए रास्ते खुल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अब परंपरागत खेती से आगे बढ़कर नवाचार आधारित खेती अपनाई जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि, यहां भाटा भूमि पर टमाटर, तीखी मिर्च के ऊपर शिमला मिर्च, साथ ही ब्लूबेरी और ड्रैगन फ्रूट जैसी उन्नत और लाभकारी फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। फल और सब्जी की खेती से किसान प्रति एकड़ 1 से 2 लाख रुपये तक की बचत और अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
दलहन की खेती को दें बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, उनके साथ कृषि विभाग के अधिकारियों की पूरी टीम छत्तीसगढ़ आई हुई है। आज हुई समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि राज्य के हर डिवीजन में कृषि विभाग का काम बेहतर तरीके से चल रहा है। हालांकि, कुछ बिंदुओं पर और सुधार की जरूरत भी सामने आई है, जैसे बेहतर धान किस्मों का चयन और उत्पादन। यह भी तय किया गया है कि धान कटाई के बाद खेत खाली न रहें, बल्कि वहां दलहन की खेती को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए छत्तीसगढ़ में दलहन मिशन को विशेष रूप से प्रमोट किया जाएगा। साथ ही तिलहन के क्षेत्र में भी राज्य ने अच्छी प्रगति की है। मूंगफली और सरसों की पैदावार काफी अच्छी देखने को मिल रही है। किसानों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिकों और विभागीय अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी, जो जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों का अध्ययन कर समाधान निकालेगी। इसके साथ ही राज्य में इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि किसान एक ही खेत से कई स्रोतों से आय प्राप्त कर सकें।
कांग्रेस ने लोगों को पीएम आवास से किया वंचित
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कई पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा था। वर्तमान में PM आवास योजना पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है, ताकि पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ में बेहतर और तेज गति से कार्य हो रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत हो रही है।
कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए बनाई जाएगी विशेष कमेटी
कृषि से जुड़े विषयों पर जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दलहन और तिलहन मिशन को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य की भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेहतर फसल उत्पादन पर अध्ययन किया जाएगा। ताकि, किसानों की आय में वास्तविक बढ़ोतरी हो सके। किसानों के आर्थिक लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से ठोस रणनीति बनाई जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ की कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक शामिल रहेंगे। यह कमेटी राज्य की चुनौतियों का अध्ययन कर व्यावहारिक सुझाव देगी।