नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य से खिलवाड़: छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- थाली में कीड़े-मकड़ी और दाल में मिला फिटकरी का टुकड़ा

सरगुजा जिले के खलिबा स्थित नवोदय विद्यालय में छात्रों ने भोजन में कीड़े, मकड़ी और दाल में फिटकरी मिलने जैसे चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

Updated On 2026-01-31 10:03:00 IST

जवाहर नवोदय विद्यालय

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के खलिबा गांव स्थित नवोदय विद्यालय से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गौरतलब है कि, सरगुजा के खलिबा गांव में स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रों ने दावा किया है कि, उन्हें हॉस्टल में बेहद खराब और अस्वच्छ भोजन दिया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि, कई बार उनकी थाली में मकड़ी और कीड़े मिले हैं। इतना ही नहीं, एक बार दाल में फिटकरी तक मिला दी गई थी।

खाने में बरती जा रही लापरवाहियां
विद्यालय में कुल 432 छात्र अध्ययनरत हैं और सभी हॉस्टल में रहते हैं। सरकार प्रति छात्र 74 रुपए प्रतिदिन भोजन के लिए देती है, जिससे सालाना खर्च करीब 1 करोड़ रुपए तक पहुंचता है। इसके बावजूद बच्चों को घटिया भोजन मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी माना कि, ठेकेदार द्वारा खाद्य सामग्री की सप्लाई में लापरवाही बरती जाती है। समय पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं मिलने और कर्मचारियों की कमी के कारण भोजन की गुणवत्ता बिगड़ रही है।

छात्रों ने की भोजनालय की व्यवस्था में सुधार की मांग
छात्रों का कहना है कि, भोजनालय की शिकायतें कई बार प्रबंधन और शिक्षकों की बैठकों में उठाई गईं, लेकिन छात्रों के प्रतिनिधियों को बोलने नहीं दिया जाता और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। अंबिकापुर में नवोदय विद्यालय के बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि, भोजनालय की व्यवस्था में सुधार किया जाए और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो।

Tags:    

Similar News

बलौदाबाजार में बीच सड़क पर शराबखोरी: कानून व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल, देखिए ये वायरल VIDEO

बालोद में बीमा राशि हड़पने का फर्जीवाड़ा: ट्रक की किस्त नहीं चुकाई तो रची चोरी की झूठी कहानी, तीन आरोपी गिरफ्तार