उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

शुक्रवार को सूरजपुर में एक अजीबो गरीब हादसा हुआ। पिकअप वाहन कार के ऊपर पलट गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है।

Updated On 2026-01-30 18:46:00 IST

पिकअप वाहन स्विफ्ट डिजायर कार पर पलटी

नौशाद अहमद- सूरजपुर। शुक्रवार को सूरजपुर में अजीबो गरीब सड़क दुघर्टना हो गई। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज चौंकाने वाली हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं कि, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन उछलकर चलती कार पर जा गिरी।

एन एच 43 पर चलती हुई मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर एकाएक उछलकर सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार पर पलट कर चढ़ गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कैसे एक स्विफ्ट डिजायर कार जो सूरजपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रही थी, पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ी। वहीं अम्बिकापुर की ओर से आ रही मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो उछलकर कार के ऊपर चढ़ गई व कार के उपर पलटी रही।

कार चालक बुरी तरह फंसा
इस जबरदस्त और अजीबो गरीब सड़क दुघर्टना में कार चालक बुरी तरह से फंस गए। जिन्हें कटर मशीन की सहायता से काटकर बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं, वहीं पिकअप चालक हादसे के वक्त ही बाहर निकल गया। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के एस्सार पेट्रोल पंप के समीप यह घटना घटी।


Tags:    

Similar News

बिना पंजीयन चल रहा था रियल इस्पात प्लांट: नियमों की खुली अवहेलना से गई 6 मजदूरों की जान, श्रम कानूनों की भी अनदेखी

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण