चाकूबाजी और लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने निकाला जुलूस, SP भावना बोलीं- असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा
बलौदा बाजार में चाकूबाजी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने शहर में बदमाशों का परेड निकाला है।
पुलिस ने निकाला बदमाशों का परेड
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लगातार आधा दर्जन से अधिक चाकूबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले छह शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकालकर उनका चेहरा बेनकाब किया।
पुलिस के अनुसार, पिछले कई दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में ये आरोपी लगातार चाकू मारकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वारदातों की बढ़ती श्रृंखला ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी थी और आरोपियों को पकड़ना बड़ी चुनौती बन गया था।
आरोपियों का लंगड़ाते हालत में निकाला जुलूस
दहशत फैलाने के इरादे से तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर छह बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का लंगड़ाती हालत में शहर में जुलूस निकाला और उनसे नारे लगवाए।
आम जनता की सुरक्षा सबसे पहले
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, जिले में असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
बलौदा बाजार जिले में दिनदहाड़े लूट-चाकूबाजी
कुछ सप्ताह पूर्व ही बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी और लूट की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को महज एक घंटे के भीतर हुई दो वारदातों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
चाकूबाजी और लूट के 6 आरोपी
पहली वारदात: ट्रैक्टर चालक पर हमला, 700 रुपये लूटे
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास हुई, जब यहाँ ट्रैक्टर चालक शत्रुघ्न कुमार बघेल (निवासी कोडापार) अपनी फसल कृषि उपज मंडी भाटापारा में बेचकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर चाकू दिखाया और 700 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पैर में तीन बार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरी वारदात: मजदूर को चाकू मारकर 7 हजार और मोबाइल लूटा
दूसरी घटना उसी दिन करीब 3 बजे के आसपास हुई जब नागपुर मजदूरी के लिए जा रहे रामेश्वर नवरंगे (निवासी टेमरी) पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और 7 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
दोनों घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घायल शत्रुघ्न और रामेश्वर का इलाज पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों वारदातें अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं और अब तक हमलावरों के नाम व ठिकानों की कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। घायल जीवन कुमार वघेल ने बताया कि, 'एक बाइक में दो लड़के रास्ता रोक कर पैसा मांगने लगे, इनकार करने पर जबरदस्ती 700 रूपए छीन लिए और रोकने पर चाक़ू मार दिया।