Home Tips: अपने घर के लिए चुनें ये स्टाइलिश टेबल, अट्रैक्टिव लुक देखकर पड़ोसी भी करेंगे तारीफ
घर की सुंदरता को बढ़ाने में उसके फर्नीचर और सजावटी सामान का बड़ा रोल होता है।खासतौर परडिजाइनर टेबल्सके जरिए हर कमरे को नया, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बना सकते हैं। जानिए,कैसे अलग-अलग तरह की टेबल्स का इस्तेमाल, घर के किस हिस्से में करना चाहिए।
अपने घर के लिए चुनें ये स्टाइलिश टेबल, अट्रैक्टिव लुक देखकर पड़ोसी भी करेंगे तारीफ।
इंटीरियर डेकोरेशन में हर चीज़ का अपना महत्व होता है। अगर टेबल्स की बात करें, तो घर में अलग-अलग शेप और डिजाइन के टेबल्स का इस्तेमाल करके आप अपने रूम्स को एक अलग और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह टेबल्स से घर के इंटीरियर में नई जान डाली जा सकती है।
कॉफी टेबल
अकसर हम सभी घर के ड्रॉइंग रूम में रखे इस टेबल को सेंटर टेबल कहते हैं, जो सोफे के सामने रखी जाती है, लेकिन असल में इसका नाम कॉफी टेबल है। इसे आप सोफे के आगे या फिर किसी साइड में चेयर के सामने रख सकती हैं।
इसका आकार आपके सोफे और कमरे की साइज पर निर्भर करता है। कॉफी टेबल चौकोर, गोल और आयताकार शेप में मिलती है। इनमें एंटिक, ग्लास और वुडन हर तरह की डिजाइन आकर्षक लगती है। इन पर सुंदर गुलदस्ते या छोटे शो-पीस रखकर आप इन्हें और भी अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं।
डाइनिंग टेबल
डाइनिंग टेबल घर का वह फर्नीचर होता है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। इसे किचेन के पास स्पेस में या डायनिंग रूम में रखा जाता है। इसे खरीदते समय सबसे पहले अपने घर के स्पेस का ध्यान रखें। आजकल चार या छह कुर्सियों के साथ डाइनिंग टेबल्स कई साइज में मिलती हैं। इनमें मॉडर्न डिजाइन के साथ इटैलियन स्टोन या मार्बल टॉप वाली टेबल्स बेहद लग्ज़री लुक देती हैं। आजकल शीशे की बजाय पत्थर लगी डाइनिंग टेबल अधिक पसंद की जा रही हैं। वहीं छोटे घरों के लिए फोल्डेबल डाइनिंग टेबल एक बेहतरीन विकल्प है।स्टडी टेबल
आज के समय में पढ़ाई करने या कंप्यूटर पर काम करने के लिए स्टडी टेबल हर घर के लिए जरूरी हो गई है। इसे बेडरूम या स्टडी रूम में लगाने से कमरा व्यवस्थित और आकर्षक दिखता है।इस टेबल के साइड में आप अपनी किताबें रख सकती हैं। साथ ही, एक सुंदर लैम्प रखकर इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है। मार्केट में डिफ़रेंट डिज़ाइनों और स्टाइल्स के लैम्प उपलब्ध हैं, जो आपकी स्टडी टेबल की शोभा और बढ़ा देंगे।
बेडसाइड टेबल
अगर आपने बेड के साइड में मेंटेबल नहीं लगाई है और सामान रखने के लिए स्टूल का इस्तेमाल करती हैं, तो एक बार बेडसाइड टेबल लगाकर देखें, आपके बेडरूम का लुक बदल जाएगा।जहां तक हो सके बेड के कलर से मैचिंग टेबल चुनें। यह दिखने में सुंदर लगेगी और रोज़मर्रा के सामान रखने में भी सुविधाजनक रहेगी। इन टेबल्स में एक-दो ड्रॉअर भी होती हैं, जिनमें आप छोटी चीजें रख सकती हैं। साइड टेबल पर सुंदर फोटो फ्रेम, लैम्प या फ्लॉवर पॉटर रखकर आप इसे और भी आकर्षक बना सकती हैं।
कंसोल टेबल
कुछ लोगों के घरों में प्रवेश करते ही दीवार के साइड में एक स्टाइलिश टेबल लगी होती है, इसे कंसोल टेबल कहा जाता है। यह आम तौर पर दीवार पर लगे मिरर के नीचे लगाई जाती है और बेहद अट्रैक्टिव लुक देती है।
आप भी अपने घर के एंट्री रूम में कंसोल टेबल रखकर इस पर शो-पीस, फोटो फ्रेम या एंटीक सजावटी वस्तुएं रख सकती हैं। इससे न सिर्फ़ टेबल बल्कि दीवार भी बेहद सुंदर और अट्रैक्टिव दिखाई देती है।
(इंटीरियर डेकोरेटर मुक्ति अग्रवाल से बातचीत पर आधारित)