गर्ल्स में टीनएज प्रॉब्लम्स: न हों परेशान, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
सामान्य तौर पर जब एक लड़की 12 वर्ष की होती है, तब उसमें मेंस्ट्रअल साइकिल की शुरुआत होती है।;

अननेचुरल हेयर ग्रोथ: टीन एज की एक और प्रॉब्लम चेहरे या शरीर के दूसरे अंगों पर अत्यधिक बाल उगना। इसे हस्यरुटिज्म कहते हैं। असल में बालों का यह अननेचुरल ग्रोथ हार्मोन इंबैलेंस के कारण होता है। इसमें गल्र्स के भीतर एंड्रोजन नामक मेल हॉर्मोन का सिक्रिशन ज्यादा मात्रा में होने लगता है। हार्मोन थेरेपी के द्वारा इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।