गर्ल्स में टीनएज प्रॉब्लम्स: न हों परेशान, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
सामान्य तौर पर जब एक लड़की 12 वर्ष की होती है, तब उसमें मेंस्ट्रअल साइकिल की शुरुआत होती है।;

पिंपल्स (मुंहासे): मुहांसे या फुंसियां टीनएज में गल्र्स को होने वाली सबसे कॉमन प्रॉब्लम है। इन दिनों चेहरे, गर्दन, पीठ, ब्रेस्ट (छाती), कंधे में से कहीं भी फुंसियां निकल सकती हैं। यह परेशानी स्किन में सीबम क्लॉग नामक पदार्थ के कारण स्किन पोर्स के बंद हो जाने की वजह से होता है। हालांकि इन मुहांसों से किसी तरह की कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं होती है, लेकिन समय पर इनका ट्रीटमेंट न कराने से पर्मानेंट मार्क जरूर हो सकते हैं।