Green Coffee: ग्रीन टी नहीं, अब ग्रीन कॉफी बन रही है नई हेल्थ चॉइस! फायदे जानकर आप भी कर देंगे शुरू
Green Coffee Benefits: ग्रीन टी के फायदे तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप ग्रीन कॉफी के लाभ जानते हैं? अगर नहीं तो इसे जानकर आप आज से ही ग्रीन कॉफी पीना शुरू कर सकते हैं।
ग्रीन कॉफी पीने के बड़े फायदे।
Green Coffee Benefits: अब तक आपने वजन घटाने या डिटॉक्स के लिए ग्रीन टी को सबसे अच्छा ऑप्शन माना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन कॉफी भी उतनी ही असरदार और कई मामलों में ग्रीन टी से भी ज्यादा फायदेमंद मानी जा रही है? ग्रीन कॉफी बिना भुनी हुई कॉफी बीन्स से बनाई जाती है, जिसमें नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स और क्लोरोजेनिक एसिड ज्यादा मात्रा में होते हैं।
ग्रीन कॉफी ना सिर्फ वजन कंट्रोल करने में मदद करती है, बल्कि ब्लड शुगर से लेकर स्किन और मेटाबॉलिज्म तक को बेहतर बनाने में कारगर है। यही वजह है कि अब हेल्थ एक्सपर्ट्स और फिटनेस लवर्स इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करने लगे हैं। आइए जानते हैं ग्रीन कॉफी पीने से मिलने वाले 5 चौंकाने वाले फायदे।
1. वजन घटाने में करता है तेजी से मदद
ग्रीन कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड फैट को जलाने की प्रक्रिया को तेज करता है और शरीर में शुगर को जमा होने से रोकता है। यह भूख को भी नियंत्रित करता है जिससे ओवरईटिंग की समस्या कम होती है। जो लोग तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन नेचुरल सपोर्ट है।
2. ब्लड शुगर को रखे कंट्रोल
ग्रीन कॉफी इंसुलिन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती है जिससे ब्लड ग्लूकोज का स्तर नियंत्रित रहता है। डायबिटीज के शुरुआती स्टेज में यह काफी असरदार साबित हो सकती है। इसे रोजाना पीने से ब्लड शुगर फ्लक्चुएशन कम होता है।
3. स्किन को बनाए हेल्दी और ग्लोइंग
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। ग्रीन कॉफी स्किन की एलास्टिसिटी बढ़ाती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करती है। एक नेचुरल स्किन केयर रूटीन के तौर पर भी इसे अपनाया जा सकता है।
4. मेटाबॉलिज्म करे बूस्ट
ग्रीन कॉफी शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाती है, जिससे एनर्जी का स्तर ऊंचा रहता है और कैलोरीज तेजी से बर्न होती हैं। जो लोग लो एनर्जी या सुस्ती महसूस करते हैं, उनके लिए यह एक असरदार नेचुरल एनर्जी ड्रिंक है।
5. बीपी और हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
ग्रीन कॉफी में मौजूद तत्व ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। यह हार्ट पर तनाव को कम करता है और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है। लंबे समय तक इसका सेवन हृदय संबंधी बीमारियों के रिस्क को घटा सकता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/ डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
(कीर्ति)