Body Shapewear for Summer: फिगर की चिंता छोड़ें, गर्मियों में 3 शेपवियर आपको देंगे टोन्ड बॉडी
Body Shapewear for Summer: गर्मियों के मौसम में कई बार मन में एक ही सवाल घूमता है। “मेरी बॉडी ठीक लग रही है न?” ऐसे में बॉडी शेपवियर, जो न केवल आपके फिगर को टोन्ड दिखाते हैं, बल्कि पहनने में भी आरामदायक होते हैं।
Body Shapewear for Summer: गर्मियों के मौसम में कई बार मन में एक ही सवाल घूमता है। “मेरी बॉडी ठीक लग रही है न?” पेट की हल्की चर्बी, कमर का उभार या पीठ की लाइनिंग अक्सर हमारा आत्मविश्वास कमजोर कर देती है। अच्छी बात यह है कि, आजकल मार्केट में ऐसे बॉडी शेपवियर मौजूद हैं, जो न केवल आपके फिगर को टोन्ड दिखाते हैं, बल्कि पहनने में भी आरामदायक होते हैं।
लो बैक शेपवियर
अगर आप बैकलेस या डीप बैक ड्रेसेज पहनने का प्लान कर रही हैं, तो लो बैक शेपवियर आपके लिए परफेक्ट है। यह खास डिजाइन किया गया है ताकि पीठ की शेप स्मूद दिखे और ब्रा की स्ट्रैप्स या हुक न दिखाई दे। इसके अलावा, यह कमर और पेट को भी हल्का सा सपोर्ट देता है जिससे पूरा लुक खूबसूरत लगता है। इसे पहनने से गर्मियों में पसीना या चुभन नहीं होती।
इसे भी पढ़े: Stylish Footwear for Summer: गर्मियों में आप के पैरों में खूब जचेगी ये 3 स्टाइलिश फुटवेयर, बार-बार पहनने का करेगा दिल
हाई वेस्ट शेपवियर
कई बार जींस या बॉडीकॉन ड्रेस पहनते वक्त पेट की चर्बी सामने आ जाती है। हाई वेस्ट शेपवियर इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है। यह पेट को अंदर की ओर प्रेस करता है। इसके अलावा, यह हिप्स और लोअर बैक को भी कम दिखाता है। जिससे कोई लाइनिंग या उभार नजर नहीं आता। हाई वेस्ट शेपवियर की खास बात यह है कि, यह बहुत लाइटवेट होता है। मतलब, आपको बार-बार इसे ऊपर खींचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गर्मियों में यह कॉटन-ब्लेंडेड ऑप्शन में लें, ताकि स्किन फ्रेंडली रहे।
इसे भी पढ़े: Palazzo for Summer: गर्मियों में जींस की जगह पहनें प्लाजो, आराम के साथ मिलेगा इडो-वेस्टर्न लुक
टमी-थाई बॉडी शेपवियर
अगर आपको पेट के साथ-साथ थाई एरिया की भी चिंता रहती है, तो टमी-थाई शेपवियर बेहतरीन चॉइस है। यह न केवल पेट को शेप करता है, बल्कि थाइज को भी टोन्ड लुक देता है। साड़ी, स्कर्ट, या फिटेड पैंट्स के साथ यह कमाल का काम करता है। इसमें सबसे ज्यदा खास बात यह है कि, इससे थाइज के बीच रगड़ नहीं होती, जो गर्मियों में आम परेशानी है। यानी आपको इसे पहनकर दिनभर आराम मिलेगा।
शेपवियर का मतलब यह नहीं कि आप अपनी बॉडी से खुश नहीं हैं। यह सिर्फ एक तरीका है खुद को थोड़ा और बेहतर महसूस कराने का। गर्मियों में सही शेपवियर चुनकर आप और भी ज्यादा खूबसूरत और परफेक्ट लग सकती हैं।