Stylish Footwear for Summer: गर्मियों में आप के पैरों में खूब जचेगी ये 3 स्टाइलिश फुटवेयर, बार-बार पहनने का करेगा दिल

Summer Footwear
X
गर्मियों के लिए स्टाइलिश फुटवेटर
Stylish Footwear for Summer: हर मौके पर फिट बैठते हैं और जिन्हें पहनकर बार-बार बाहर निकलने का दिल करता है। आज हम बात कर रहे हैं 3 ऐसे स्टाइलिश फुटवेयर की, जो इस गर्मी में आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Stylish Footwear for Summer: गर्मियों का मौसम आते ही फैशन की दुनिया में ताजगी भर जाती है। कपड़ों के साथ-साथ फुटवेयर का चयन भी बेहद जरूरी हो जाता है। क्योंकि इस मौसम में आराम और स्टाइल दोनों का संतुलन चाहिए। वैसे तो मार्केट में हजारों ऑप्शंस मिल जाएंगे, लेकिन कुछ फुटवेयर ऐसे होते हैं, जो हर मौके पर फिट बैठते हैं और जिन्हें पहनकर बार-बार बाहर निकलने का दिल करता है। आज हम बात कर रहे हैं 3 ऐसे स्टाइलिश फुटवेयर की, जो इस गर्मी में आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

स्टोन डिजाइन वाली फुटवेयर

स्टोन डिजाइन वाली चप्पल या सैंडल आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इनमें लगे छोटे-बड़े स्टोन न केवल खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आपको एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक भी देते हैं। इन्हें आप समर ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, जींस या कुर्तियों के साथ आसानी से पहन सकती हैं। खास बात ये है कि ये हल्की होती हैं और पैरों में आराम देती हैं। शाम की पार्टी हो या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग, स्टोन डिजाइन वाली फुटवेयर हर मौके पर जंचती हैं।

Stone Design Sandal
स्टोन डिजाइन फुटवेयर

इसे भी पढ़े: Co-ord Set for Men’s: गर्मियों में पुरुषों के लिए स्टाइलिश और आरामदायक को-ऑर्ड सेट, ये 3 डिजाइन करें ट्राई

प्लेन स्ट्रिप्स वाली फुटवेयर

सादगी में भी खूबसूरती होती है, ये बात प्लेन स्ट्रिप्स वाली फुटवेयर जाहिर करती है। चाहे सिंपल ब्लैक स्ट्रिप्स हों या न्यूड शेड्स, ये फुटवेयर हर आउटफिट के साथ आसानी से चली जाती है। प्लेन स्ट्रिप्स वाली फुटवेयर ऑफिस, कॉलेज या कैज़ुअल डे आउट के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें बार-बार पहनने का मन इसलिए करता है क्योंकि ये बेहद आरामदायक होती हैं। इसके अलावा, इन्हें मेंटेन करना भी आसान है, बस हल्के कपड़े से पोंछो और दोबारा पहन लो।

Strips Design Sandal
प्लेन स्ट्रिप्स डिजाइन फुटवेयर

इसे भी पढ़े: Oversized Shirt for Summer: गर्मी से बचने के लिए पहनें ओवरसाइज्ड शर्ट, ये 2 डिजाइन आप पर लगेंगे खूबसूरत

ओपन टो वर्क वाली फुटवेयर

गर्मियों में ओपन टो सैंडल या हील्स का क्रेज़ खूब रहता है। ये न सिर्फ ट्रेंडी दिखती हैं, बल्कि पैरों को हवा भी लगने देती हैं, जिससे हीट रैश या स्वेटिंग की समस्या कम होती है। ओपन टो फुटवेयर पर अगर थोड़ा डिजाइन हो, तो वो और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं। इन्हें आप एथनिक वियर, जींस या स्कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। खासकर जब आपको थोड़ा ड्रेस अप होकर जाना हो, तब ओपन टो वर्क वाली फुटवेयर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

Open Toe Sandals
ऑपन टो वर्क फुटवेयर

गर्मियों में स्टाइल और आराम का कॉम्बिनेशन ढूंढना आसान नहीं होता, लेकिन सही फुटवेयर से आप ये बैलेंस बना सकती हैं। स्टोन डिजाइन, प्लेन स्ट्रिप्स और ओपन टो वर्क वाली फुटवेयर तीनों ही ऑप्शंस ऐसे हैं, जिन्हें आप बार-बार पहनना चाहेंगी, क्योंकि ये न केवल फैशनेबल हैं, बल्कि आरामदायक भी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story