Oversized Shirt for Summer: गर्मी से बचने के लिए पहनें ओवरसाइज्ड शर्ट, ये 2 डिजाइन आप पर लगेंगे खूबसूरत

Oversized Shirt for Summer: लड़कियों को अक्सर अपना फैशन बदलते रहना चाहिए। खासकर गर्मियों के मौसम में आरामदायक कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि एक तरफ तेज धूप और उमस से बचना होता है, तो दूसरी तरफ ऐसा कुछ पहनना होता है जो स्टाइलिश भी लगे। ऐसे में ऑवरसाइज्ड शर्ट एक परफेक्ट चॉइस बन जाती है। ये न सिर्फ आपको गर्मी से राहत देती है, बल्कि आपके लुक को भी ट्रेंडी बना देती है।इस तरह की शर्ट हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। इसलिए आप भी एक बार ट्राई जरूरी करें।
लिनन स्ट्राइप्ड ओवरसाइज्ड शर्ट
लिनन फैब्रिक गर्मियों में हल्का, सांस लेने वाला और स्किन-फ्रेंडली होता है। अगर आप ऑफिस या कॉलेज के लिए कुछ स्मार्ट और प्रोफेशनल दिखने वाला पहनना चाहती हैं, तो लिनन स्ट्राइप्ड ओवरसाइज्ड शर्ट एकदम परफेक्ट है। इसे व्हाइट ट्राउजर या ब्लू डेनिम के साथ पहनें। बालों में लो बन या हाई पोनी रख सकती हैं।फुटवियर में स्नीकर्स या स्लिप-ऑन सैंडल पहन सकती हैं। ये लुक आपको कूल बनाएगा और कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखेगा।

इसे भी पढ़े: Men's Shorts in Summer: गर्मियों में कूल दिखने से कोई नहीं रोक सकता! ट्राई करें ये 3 ट्रेंडी शॉर्ट्स
फ्लोरल प्रिंट ओवरसाइज्ड शर्ट
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है। ये न सिर्फ आंखों को सुकून देता है, बल्कि मूड भी अच्छा कर देता है। फ्लोरल ओवरसाइज्ड शर्ट्स को आप कैज़ुअल आउटिंग, लंच डेट या बीच ट्रिप के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं।इसे डेनिम शॉर्ट्स या लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहनें।ओपन हेयर, इयररिंग्स और एक सनग्लास लगा सकती हैं। इसके साथ पैरों में स्लाइडर्स या फ्लैट सैंडल पहन सकती हैं। फ्लोरल शर्ट में आप जितनी फ्री महसूस करेंगी, उतनी ही स्टाइलिश भी दिखेंगी।

गर्मियों का मतलब ये नहीं कि आपको स्टाइल से समझौता करना पड़े। सओवरसाइज्ड शर्ट्स में कंफर्ट, ट्रेंड और यूनिक लुक सबकुछ एकसाथ मिल जाएगा। इस समर सीजन में ट्राई करें ये दो डिजाइन और देखें कैसे हर कोई पूछेगा आखिर ये श