Co-ord Set for Men’s: गर्मियों में पुरुषों के लिए स्टाइलिश और आरामदायक को-ऑर्ड सेट, ये 3 डिजाइन करें ट्राई

Summer Co-ord Set for Men
X
गर्मियों में पुरुषों के लिए को-ऑर्ड सेट डिजाइन
Co-ord Set for Men’s: को-ऑर्ड सेट यानी ऊपर और नीचे की ड्रेस एक जैसे फैब्रिक, प्रिंट या रंग का होना, ये ना सिर्फ पहनने में आसान हैं, बल्कि देखने में भी बेहद ट्रेंडी लगते हैं। 

Co-ord Set for Men’s: गर्मियों के मौसम में महिलाओं के लिए तो कई तरह के कपड़े मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन पुरुषों के पास बहुत कम ऑप्शन देखने को मिलते हैं। हालांकि उनके लिए भी अब को-ऑर्ड सेट अलग-अलग डिजाइन में आने लगे हैं। को-ऑर्ड सेट यानी ऊपर और नीचे की ड्रेस एक जैसे फैब्रिक, प्रिंट या रंग का होना, ये ना सिर्फ पहनने में आसान हैं, बल्कि देखने में भी बेहद ट्रेंडी लगते हैं।

स्पोर्टी को-ऑर्ड सेट

अगर आप जिम जाते हैं या सुबह की वॉक का शौक रखते हैं, तो स्पोर्टी को-ऑर्ड सेट आपके लिए बेस्ट हैं। इसमें हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या ड्राय-फिट मटेरियल का इस्तेमाल होता है। ये न सिर्फ गर्मी से राहत देता है, बल्कि पसीने को भी जल्दी सूखा देता है। इसे व्हाइट स्नीकर्स और एक सिंपल कैप के साथ पहन सकते हैं। ये लुक आपको कूल और एक्टिव दोनों दिखाएगा।

Sporty Co-ord Set
स्पोर्टी को-ऑर्ड सेट

इसे भी पढ़े: Printed Cotton Top for Summer: गर्मियों के लिए प्रिंटेड कॉटन टॉप रहेंगे बेस्ट, जींस से लेकर प्लाजों तक के साथ कर सकती हैं ट्राई

लिनेन को-ऑर्ड सेट

लिनेन फैब्रिक गर्मियों का राजा है। यह स्किन को सांस लेने देता है और पसीने को जल्दी सूखा देता है। लिनेन को-ऑर्ड सेट्स में अक्सर शर्ट और शॉर्ट्स या पैंट्स का कॉम्बिनेशन होता है। ये सिंपल होते हुए भी एलिगेंट दिखते हैं। इसे न्यूट्रल रंग जैसे बेज़, ऑफ-व्हाइट पहन सकते हैं। इन्हें स्लिप-ऑन लोफर्स या लेदर सैंडल्स के साथ पहनें।

Linen Co-ord Set
लिनेन को-ऑर्ड सेट

इसे भी पढ़े: Men's Shorts in Summer: गर्मियों में कूल दिखने से कोई नहीं रोक सकता! ट्राई करें ये 3 ट्रेंडी शॉर्ट्स

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

अगर आप कुछ अलग और मजेदार पहनना चाहते हैं, तो प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट्स जरूर ट्राई करें। फ्लोरल प्रिंट्स वाले सेट्स समर वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं। ये न सिर्फ आपका मूड फ्रेश करते हैं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनते हैं। अगर प्रिंट बोल्ड है, तो फुटवियर और एक्सेसरीज को सिंपल रखें। इस लुक के लिए एक सनग्लास और स्ट्रॉ हैट काफी है।

Printed Co-ord Set
प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट्स सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं हैं। अब पुरूषों के लिए भी ये ट्रेंड में हैं, गर्मियों में जब आप हर दिन सोचते हैं कि क्या पहनूं, तो बस एक को-ऑर्ड सेट निकालिए, जूते डालिए और जहां भी जाना हो निकल जाइए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story