Bougainvillea Plantation: घर में लगा लें बोगनवेलिया का पौधा, रंगीन फूलों से भर जाएगी बगिया
Bougainvillea Plantation: बोगनवेलिया का पौधा खूबसूरत फूलों के लिए पहचाना जाता है। जानते हैं इसके प्लांटेशन और देखभाल के टिप्स।
घर में बोगनवेलिया का पौधा लगाने के टिप्स।
Bougainvillea Plantation: आप अगर ऐसा पौधा ढूंढ रहे हैं जो थोड़ी देखभाल में भी शानदार फूल दे, तो बोगनवेलिया आपके गार्डन का स्टार बन सकता है। इसके चमकीले गुलाबी, पर्पल, सफेद, नारंगी और लाल रंग के फूल किसी भी घर की शोभा कई गुना बढ़ा देते हैं। खास बात यह है कि यह पौधा धूप में खूब फलता-फूलता है और गर्मी, बारिश व हल्की सर्दी हर मौसम में अपने कलरफुल ब्रैक्ट्स से बगीचे को जीवंत कर देता है।
बोगनवेलिया लगाना न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाने का एक विकल्प है, बल्कि यह बेहद लो-मेंटेनेंस भी है। अगर आपका गार्डन छोटा है या आपके पास समय कम है, तब भी यह पौधा आसानी से पनप जाता है। आइए जानें घर में बोगनवेलिया लगाने और संभालने के आसान तरीके।
बोगनवेलिया प्लांटेशन और देखभाल के टिप्स
सही जगह का चुनाव करें: बोगनवेलिया को भरपूर धूप चाहिए होती है। इसे ऐसी जगह लगाएं जहां कम से कम 5–6 घंटे की सीधी धूप मिले। धूप जितनी तेज होगी, फूल उतने ज्यादा आएंगे। शेड वाली जगह रखने पर यह सिर्फ पत्तियां देगा, फूल कम या बिल्कुल नहीं आएंगे।
मिट्टी कैसे होनी चाहिए: यह पौधा हल्की, दानेदार और जल्दी सूखने वाली मिट्टी में तेजी से बढ़ता है। गार्डन मिट्टी, रेत और पुरानी खाद को 2:1:1 अनुपात में मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार करें। ज्यादा गीली या भारी मिट्टी में इसकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं और फूल कम आते हैं।
पानी कब और कैसे दें: बोगनवेलिया पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी बिलकुल पसंद नहीं। गर्मियों में हफ्ते में 2-3 बार और सर्दियों में हफ्ते में 1 बार पानी देना पर्याप्त है। जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी डालें।
खाद कब डालें: हर 30-40 दिन में हल्की जैविक खाद दें। यह मिट्टी को पोषक तत्व देती है और पौधे में नई कोंपलें व फूल आने में मदद करती है। फॉस्फोरस युक्त खाद (जैसे बोनमील) फूलों की संख्या बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होती है।
छंटाई क्यों ज़रूरी है?
बोगनवेलिया में छंटाई का बड़ा रोल है। सूखी, कमजोर और लंबी बढ़ी शाखाओं को 2–3 महीने के अंतराल पर काट दें। इससे नई शाखाएं निकलती हैं और पौधा ज्यादा फूल देता है। छंटाई के बाद थोड़ा पानी और खाद देना पौधे को जल्दी रिवाइव करता है।
पॉट या ग्राउंड कहां लगाएं?
आप इसे छोटे, मध्यम या बड़े गमलों में लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि गमले में ड्रेनेज होल जरूर हों। जमीन में लगाने पर यह और तेजी से फैलता है और बड़ी-बड़ी बेलों में बदल जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।