Travel Outfit for Winter: क्या आप जा रही हैं बर्फ का मजा लेने? ये 3 आउटफिट ले जाना न भूलें
Travel Outfit for Winter: विंटर में ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश रहने के लिए जानें 3 बेहतरीन आउटफिट आइडियाज, जो बर्फीले पहाड़ों में आपके लुक को खूबसूरत बना देगा।
सर्दियों में ट्रेवल करने के लिए आउटफिट (Image: grok)
Travel Outfit for Winter: सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। बर्फ से ढकी वादियां, गर्मागर्म कॉफी और ठंडी हवा का एहसास, ये सब किसी भी ट्रिप को खास बना देते हैं। लेकिन अगर आपका आउटफिट साथ न दे, तो पूरी यात्रा का मजा फीका पड़ सकता है। इसीलिए अगर आप इस विंटर में बर्फीले पहाड़ों की सैर पर निकल रही हैं, तो स्टाइलिश दिखना जरूरी है।
दरअसल, कई बार लड़कियां गर्म कपड़ों के नाम पर ओवरलेयरिंग कर लेती हैं और फिर तस्वीरों में खुद को देखकर अफसोस होता है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे विंटर ट्रैवल आउटफिट्स, जो न सिर्फ गर्माहट देंगे, बल्कि आपकी तस्वीरों में नई जान डाल देंगे।
सर्दियों में घूमने जाने के लिए परफेक्ट लुक कैसे मिलेगा?
वूलन बॉडीकॉन ड्रेस
अगर आप ऐसा आउटफिट चाहती हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो और साथ ही कम लेयरिंग में भी आपको गर्म रखे, तो वूलन बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह बॉडी हीट को अंदर रोककर गर्मी बनाए रखती है और आपका लुक भी मॉडर्न लगता है।
- हाई-नेक या टर्टल नेक वूलन बॉडीकॉन ड्रेस चुनें।
- इसके साथ लॉन्ग बूट्स कैरी करें।
- एक लॉन्ग कोट या ट्रेंच कोट डाल लें, जो स्टाइल के साथ गर्मी भी देगा।
- अगर तापमान ज्यादा है तो अंदर थर्मल पहनें, ड्रेस का फिट खराब हुए बिना आप गर्म भी रहेंगी।
वूलन को-ऑर्ड सेट
विंटर ट्रैवल आउटफिट्स में को-ऑर्ड सेट आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको मैचिंग की टेंशन नहीं लेनी पड़ती। टॉप और बॉटम पहले से ही अच्छी तरह मैच खात जाते हैं। जिससे आपका लुक मिनटों में तैयार नजर आता है।
- पेस्टल शेड्स जैसे बेबी पिंक, वाइट या लैवेंडर आपको बर्फ के बीच एक सुंदर कॉन्ट्रास्ट देंगे।
- इसे व्हाइट स्नीकर्स या एंकल बूट्स के साथ पेयर करें।
- एक जैकेट भी डाल सकती हैं।
- को-ऑर्ड सेट हल्के, पैक करने में आसान और कम जगह लेते हैं। साथ है ये ट्रैवल के दौरान बहुत आराम देते हैं।
वूलन स्वेटर और स्कर्ट
अगर आप एक ऐसा लुक चाहती हैं जो थोड़ा फोटो-फ्रेंडली हो, तो स्वेटर और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन जरूर आजमाएं। यह ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है।
- ओवरसाइज स्वेटर बेहतरीन लगता है।
- इसे वूलन स्कर्ट के साथ पहनें।
- थर्मल स्टॉकिंग्स पहन सकती हैं।
- इस लुक के साथ बूट्स बिल्कुल परफेक्ट लगेंगे।
- बर्फ में स्कर्ट और हाई बूट्स का कॉम्बिनेशन सुंदर लगता है।
विंटर ट्रिप के लिए कुछ जरूरी टिप्स
- हमेशा थर्मल साथ रखें।
- फूटवेयर में लॉन्ग बूट्स या स्नो बूट्स ही पहनें।
- मोजे वूलन रखें।
- स्कार्फ और ग्लव्स को बिल्कुल न भूलें।
विंटर ट्रैवल का असली मजा तभी आता है जब आप गर्म रहें और स्टाइलिश भी दिखें। इसलिए ये तीनों आउटफिट न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि बर्फीले मौसम के लिए परफेक्ट भी हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।