Palazzo for Summer: गर्मियों में जींस की जगह पहनें प्लाजो, आराम के साथ मिलेगा इडो-वेस्टर्न लुक

Palazzo for Summer: गर्मियों में हर कोई आराम की तलाश में घूमता है, उसी तरह कपड़ों के लिए भी उसे आराम चाहिए होता है। इसलिए जींस को छोड़कर प्लाजो इस मौसम के लिए बिलकुल परफेक्ट है। यह न केवल आपको कूल और कंफर्टेबल रखते हैं, बल्कि एक खूबसूरत इडो-वेस्टर्न लुक भी देते हैं। अगर आप जींस की जगह कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो प्लाजो आपकी वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए।
कुर्ती और शॉर्ट टॉप के साथ मैच करें
प्लाजो की सबसे अच्छी बात यह है कि, यह हर तरह के टॉप के साथ मैच हो जाते हैं। आप चाहें तो हल्की कॉटन कुर्ती के साथ पहनें, या फिर शॉर्ट टॉप के साथ भी पहन सकते हैं। कुर्तियों के साथ प्लाजो पहनने से ट्रेडिशनल लुक आता है, वहीं शॉर्ट टॉप के साथ आप मॉडर्न स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
हल्के फैब्रिक्स चुनें
गर्मियों के लिए कॉटन, खादी या लिनेन जैसे हल्के और सांस लेने वाले फैब्रिक सबसे अच्छे रहते हैं। भारी और सिंथेटिक कपड़ों से दूर रहें, क्योंकि वे पसीना बढ़ाते हैं और स्किन पर चुभन महसूस होती है। प्लाजो के मामले में कॉटन प्लाजो, प्रिंटेड खादी प्लाजो या चिकनकारी प्लाजो बेहतरीन ऑप्शन हैं, जो स्टाइल के साथ आराम भी देंगे।
इसे भी पढ़े: Cotton Skirts for Summer: साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय! गर्मियों में ट्राई करें ये खूबसूरत कॉटन स्कर्ट्स
एक्सेसरीज से लुक को पूरा करें
प्लाजो पहनने का असली मजा तब आता है जब आप उसे सही एक्सेसरीज के साथ पहनती हैं। झुमके और ऑक्सिडाइज्ड कंगन आपके इडो-वेस्टर्न लुक को चार-चांद लगा देंगे। पैरों में सिंपल प्लैट चप्पल या फिर मोजडी पहन सकती हैं, जो पूरे आउटफिट को एक कम्प्लीट लुक देंगे। अगर आप चाहें तो एक हल्का दुपट्टा या स्टोल भी डाल सकती हैं, खासकर अगर कुर्ती के साथ प्लाजो पहन रही हैं।
प्लाजो सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि यह गर्मियों का फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। यह आराम, स्टाइल और ट्रेंड का परफेक्ट मिक्स है। इस बार जींस को अलविदा कहें और अपने समर वॉर्डरोब में प्लाजो को जगह दें, देखिए, कैसे आपका लुक बदल जाता है और आपको हर कोई नोटिस करने लगता है।