Promise Day 2025: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, रिश्ते में बढ़ जाएगी मिठास

Promise Day 2025: वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस प्रॉमिस डे इन खूबसूरत मैसेज के साथ आप अपने पार्टनर से खास वादे करें सकते हैं। ये वादे आपके रिश्ते को मिठास से भर देंगे।

By :  Desk
Updated On 2025-02-10 16:37:00 IST
प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें ये वादे

Promise Day 2025: प्रॉमिस डे प्यार करने वालों के लिए अपने रिश्ते को और मजबूत करने का एक खास मौका होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से खूबसूरत वादे करते हैं, जो उनके रिश्ते को और भी गहरा बना देते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज प्लान करते हैं, और खास वादे करते हैं।

अगर आप भी अपने पार्टनर को इस प्रॉमिस डे पर स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं, तो उनके साथ ये रोमांटिक मैसेज जरूर शेयर करें। ये मैसेज आपके प्यार को और भी गहरा बना देंगे।

ये भी पढ़े- Teddy Day 2025: टेडी के साथ भेजें प्यार भरा मैसेज, पढ़ते ही चेहरा गुलाब की तरह खिल उठेगा!

Promiss Day

वादा है तुमसे, हर खुशी में तेरा साथ देंगे, हर ग़म को मिलकर बाटेंगे, तुझसे कभी न रूठेंगे, हमेशा तेरा हाथ थामे रहेंगे।

Promiss Day 2025

हमारा हर लम्हा तुम्हारे नाम होगा, हमारा हर सपना तुम्हारे संग पूरा होगा, कभी जुदा नहीं होंगे, ये वादा है तुमसे।

Promiss Day

तेरी खुशी ही मेरी खुशी है, तेरा ग़म ही मेरा ग़म, वादा है तुझसे, हर पल तेरा साथ दूंगा, चाहे कोई भी आए मौसम।

ये भी पढ़े- Promise Day 2025: कल है प्यार और विश्वास का दिन! अपने पार्टनर से करें ये खास वादे, रिश्ते बनेगा और भी मजबूत!

Promiss Day

प्यार की राहों में, साथ चलते रहेंगे, हर मुसीबत को मिलकर सहेंगे, तुम्हारी हंसी ही मेरी दुनिया है, वादा है, इसे हमेशा बनाए रखूंगा।

Promiss Day

सच्चे दिल से किया हुआ हर वादा रिश्तों को और मजबूत बना देता है। इस प्रॉमिस डे पर हम भी तुमसे हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं।

Similar News