Promise Day 2025: कल है प्यार और विश्वास का दिन! अपने पार्टनर से करें ये खास वादे, रिश्ते बनेगा और भी मजबूत!

Promise Day 2025: इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल प्रोमिस डे है। प्रॉमिस डे, वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन, 11 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्रेम, विश्वास और रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है। इस दिन, प्रेमी-प्रेमिकाएं एक-दूसरे से अपने प्यार और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए वादे करते हैं, जिससे उनके रिश्ते में गहराई और स्थिरता आती है। ऐसे में यदि आप भी अपने प्रिय के साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाना चाहते हैं, तो उसके साथ कल प्रोमिस डे मौके पर ये वादे जरूर करें। यहां हम आपको प्रोमिस डे का महत्व और प्रोमिस डे के लिए शायरी बता रहे हैं।
प्रॉमिस डे का महत्व:
प्रॉमिस डे रिश्तों में विश्वास और समर्पण की नींव को मजबूत करने का अवसर है। यह दिन उन वादों को याद करने और निभाने की प्रेरणा देता है, जो प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी या दोस्त एक-दूसरे से करते हैं। इन वादों के माध्यम से, हम अपने रिश्तों में प्यार और विश्वास को और भी गहरा बना सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Teddy Day 2025: आज है टेडी डे! पार्टनर को गिफ्ट करें ये ट्रेंडी सॉफ्ट टॉय, देखते ही खिल उठेगा चेहरा
प्रॉमिस डे पर कहें ये खास वादे:
- साथ रहने का वादा: हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे, चाहे अच्छे दिन हों या बुरे।
- समय देने का वादा: तुम्हारे लिए हमेशा समय निकालेंगे, चाहे हमारी जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो।
- समझ और सपोर्ट का वादा: तुम्हारी हर भावना और विचार का सम्मान करेंगे, और हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे।
- Loyalty और ईमानदारी का वादा: हमेशा सच्चे और ईमानदार रहेंगे, ताकि हमारे रिश्ते में विश्वास बना रहे।
- सपनों को साझा करने का वादा: तुम्हारे सपनों और आकांक्षाओं को समझेंगे और उन्हें पूरा करने में तुम्हारा साथ देंगे।
प्रॉमिस डे पर शायरी:
1. लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो
2. मैं अपना आज, कल, और हमेशा अपनी पूरी ज़िंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ।
मैं तुम्हारे साथ अपने सुख-दुख बांटना चाहता हूं
अपनी जवानी-बुढ़ापा गुजारना चाहता हूँ।
'आई लव यू'
3. वादा करते है प्यार निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरूरत पड़े तोह दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
4. आओ आज प्रोमिस डे पर वादा करते है, जहां भी रहेंगे
एक-दूसरे के बन कर रहेंगे।
5. हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी ना सोचना के भूल जाएंगे तुम्हें, जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे।