Banana Peels: केले के छिलके से चेहरे पर आएगी नई चमक! इस तरीके से करें इस्तेमाल, जानें फायदे
Banana Peels For Skin Care: केले का छिलका स्किन केयर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।
केले के छिलके से स्किन पर आएगी नई चमक।
Banana Peels For Skin Care: अक्सर केला खाने के बाद उसका छिलका कूड़ेदान में चला जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छिलका आपकी स्किन के लिए किसी नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं है। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स के जमाने में केले का छिलका एक सस्ता और असरदार घरेलू नुस्खा माना जाता है।
केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। नियमित और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आइए जानते हैं केले के छिलके से चेहरे को होने वाले बड़े फायदे।
केले के छिलके से स्किन केयर
चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है: केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। रोजाना चेहरे पर छिलके की अंदरूनी साइड रगड़ने से डलनेस कम होती है और स्किन नेचुरली चमकने लगती है।
पिंपल्स और दाग-धब्बों में राहत: केले के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों के बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं। इसे नियमित लगाने से पिंपल्स शांत होते हैं और पुराने दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं।
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को करता है कम: केले का छिलका त्वचा को मॉइश्चर देता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को टाइट बनाते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम नजर आती हैं।
डार्क सर्कल्स को हल्का करता है: आंखों के नीचे काले घेरे आजकल आम समस्या बन गए हैं। केले के छिलके की ठंडी तासीर डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करती है। नियमित इस्तेमाल से आंखों के नीचे की त्वचा फ्रेश दिखने लगती है।
ड्राई स्किन को करता है हाइड्रेट: अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान रहती है, तो केले का छिलका नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है और सर्दियों में होने वाले रूखेपन से राहत दिलाता है।
सन टैन को करता है कम: धूप में निकलने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है। केले के छिलके में मौजूद एंजाइम्स सन टैन को हल्का करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और रंगत में सुधार होता है।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
केले के ताजे छिलके की अंदरूनी साइड को चेहरे पर हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद 15 मिनट छोड़ दें और सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)