Curry Leaves Oil: 50 रुपये में बन जाएगा बालों को मजबूत बनाने वाला तेल, करी पत्तों से इस तरह कर लें तैयार

Curry Leaves Oil: करी पत्तों से तैयार होने वाला तेल बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। ये तेल कमजोर बालों को मजबूती देने के साथ बालों को झड़ने से बचाता है। आइए जानते हैं करी पत्ते का तेल बनाने का तरीका।

Updated On 2024-10-04 15:03:00 IST
करी पत्तों से तेल बनाने का तरीका।

Curry Leaves Oil: खाने का स्वाद बढ़ाने वाले करी पत्ते सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। करी पत्तों में पाए जाने वाले कंपाउंड बालों को हेल्दी बनाने का काम करते हैं। करी पत्ते से तैयार होने वाला ऑयल बालों का झड़ना कम करने में मदद करता है और बालों को काला बनाता है। आप अगर कमजोर बालों की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो करी पत्ते का तेल इसमें काफी राहत दिला सकता है। 

बेहद कम खर्च में तैयार होने वाला करी पत्ते का तेल घर में आसानी से बनाया जा सकता है। आप अगर बालों की केयर के लिए महंगे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदना चाहते हैं तो एक बार करी पत्ते का तेल बनाकर आजमा सकते हैं। 

करी पत्ते के तेल के फायदे

बालों का झड़ना कम करता है: करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के रोमों को मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते हैं।

बालों को काला बनाता है: करी पत्ते में बीटा-कैरोटीन होता है जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाए रखने में मदद करता है।

सिर की खुजली कम करता है: करी पत्ते में एंटीफंगल गुण होते हैं जो सिर की खुजली और डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Amla Oil: बालों में मिलावटी आंवला तेल तो नहीं लगा रहे? घर पर इस तरीके से बना लें; शुद्धता की रहेगी फुल गारंटी

बालों को मजबूत बनाता है: करी पत्ते में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होता है जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।

बालों को मुलायम बनाता है: करी पत्ते में मौजूद पोषक तत्व बालों को मुलायम और रेशमी बनाते हैं।

करी पत्ते का तेल कैसे बनाएं?

सामग्री
करी पत्ते - एक मुट्ठी
नारियल का तेल - 1 कप
कंटेनर - एक

करी पत्ते का तेल बनाने की विधि
करी पत्ते का तेल बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्तों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। फिर एक कड़ाही में नारियल का तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें करी पत्ते डाल दें। करी पत्ते को तब तक भूनें जब तक कि वे भूरे रंग के न हो जाएं। वहीं, तेल का रंग भी काला सा नजर आने लगेगा। इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद तेल को किसी कांच की बोतल में निकाल लें।

इसे भी पढ़ें: Hair Color: घर पर भी बालों को कर सकते हैं कलर, 5 बातों का रखें ध्यान, हेयर सैलून जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

करी पत्ते के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?

  • आप इस तेल को हफ्ते में 3-3 बार अपने बालों में लगा सकते हैं।
  • तेल को लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें।
  • तेल को बालों की जड़ों और लंबाई में अच्छी तरह से मालिश करें।
  • तेल को रात भर लगाकर सुबह शैम्पू से धो लें।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Similar News