Aam Panna: गर्मी में दिनभर तरोताज़ा रखेगा आम का पन्ना, लू से भी बचाएगा, 5 मिनट में इस तरह बनाएं

Aam Panna Recipe: आम का पन्ना एक टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक है जो कि गर्मी के सीजन के लिए परफेक्ट है। आइए जानते हैं इसे 5 मिनट में बनाने का तरीका।

Updated On 2025-05-02 10:50:00 IST
आम का पन्ना बनाने का तरीका।

Aam Panna Recipe: गर्मियों की चिलचिलाती धूप और लू से बचने के लिए कुछ ठंडा, ताज़ा और एनर्जी से भरपूर चाहिए होता है। ऐसे मौसम में अगर कोई देसी ड्रिंक सबसे पहले ज़ुबान पर आता है, तो वो है—आम का पन्ना। कच्चे आम से बना ये खट्टा-मीठा पेय शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ हीट स्ट्रोक से भी बचाता है।

वैसे तो आम का पन्ना आमतौर पर उबालकर या भूनकर बनाया जाता है, लेकिन जब समय कम हो, तो झटपट तैयार होने वाली रेसिपी काम आती है। आज हम बता रहे हैं ऐसा तरीका जिससे आप सिर्फ 5 मिनट में स्वादिष्ट आम पन्ना बना सकते हैं — बिना ज्यादा झंझट, बिना लंबी तैयारी!

झटपट आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री (2 गिलास के लिए)
कच्चा आम (कद्दूकस किया हुआ): 1 मीडियम
पुदीना पत्तियां: 6–8
भुना जीरा पाउडर: ½ छोटा चम्मच
काला नमक: ½ छोटा चम्मच (स्वादानुसार)
काली मिर्च पाउडर: 1 चुटकी
चीनी या गुड़: 1 बड़ा चम्मच
ठंडा पानी: 2 कप
बर्फ के टुकड़े: इच्छानुसार

इसे भी पढ़ें: Paneer Besan Cheela: पनीर बेसन चीला स्वाद में है लाजवाब, बच्चों को खूब पसंद आएगा, 10 मिनट में करें तैयार

आम पन्ना बनाने का तरीका

कच्चे आम की तैयारी
कच्चे आम को धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें। अगर पहले से उबला हुआ आम हो, तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कच्चे आम का रॉ फ्लेवर ही गर्मियों में ज्यादा असरदार होता है।

मिक्सर में सब कुछ डालें
मिक्सर जार में कद्दूकस किया हुआ आम, पुदीना, भुना जीरा, काला नमक, काली मिर्च और चीनी डालें। थोड़ा सा ठंडा पानी डालें और अच्छे से पीस लें जब तक स्मूद पेस्ट न बन जाए।

इसे भी पढ़ें: Sattu Ke Laddu: गर्मी में ताकत से भर देंगे सत्तू के लड्डू, बॉडी रखेंगे कूल, सीखें बनाने का तरीका

गिलास में सर्व करें
अब इस पेस्ट को 2 गिलास में बराबर बांट लें और ऊपर से ठंडा पानी मिलाएं। चाहें तो बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। चम्मच से अच्छे से मिलाएं।

गार्निश करें और परोसें
ऊपर से थोड़ा सा भुना जीरा और पुदीना पत्ता डालकर गार्निश करें। बस, आपका 5 मिनट वाला ताज़ा आम पन्ना तैयार है।

Similar News