Mumps Symptoms: बच्चों की सुनने की क्षमता खत्म कर सकती है गले की ये संक्रामक बीमारी, 5 लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

Mumps Symptoms: मम्प्स यानी गलसुआ की बीमारी थोड़ी सी लापरवाही से बेहद गंभीर हो सकती है। 5 लक्षण दिखें तो अलर्ट होकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Updated On 2024-05-20 12:58:00 IST
गलसुआ बीमारी के मुख्य लक्षण।

Mumps Symptoms: शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने पर व्यक्ति जल्द बीमारियों की चपेट में आ जाता है। संक्रामक बीमारियां इनमें से एक हैं, जो व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली पर जल्द प्रहार करती हैं। इन संक्रामक बीमारियों में ऐसी ही एक बीमारी है मम्प्स। इसे गलसुआ रोग के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के होने पर कान के आसपास सूजन, सिर दर्द व बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इसके लक्षण टॉन्सिल से मिलते-जुलते हुए हैं, इसी वजह से कई बार लोग इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं।

यदि इस बीमारी में लापरवाही बरती गई तो व्यक्ति सुनने की क्षमता भी खो सकता है। मम्प्स वायरस को लेकर लोगों को आगाह कर रहे हैं, इंदौर स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के  कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन डॉ. योगेश शाह, आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़ी जरूरी बातें।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: नहाने के बाद Ceiling Fan के नीचे बदन सुखाना पड़ सकता है भारी, ऐसा क्यों, जवाब आपको कर देगा हैरान?

क्यों होता है मम्प्स वायरस संक्रमण?
मम्प्स एक वायरल इंफेक्शन है, जो सलाइवरी ग्लैंड को बुरी तरह प्रभावित करता है। इस वायरस के कारण चेहरे के दोनों तरफ की ग्रंथियां सूज जाती हैं, जिसे पैरोटाइटिस या कण्ठमाला भी कह सकते हैं। आमतौर पर यह बीमारी बच्चों में देखी जाती है लेकिन विशेष मामलों में बड़े लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। 

छींक आने के साथ ही नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से मम्प्स वायरस तेजी से फैलता है। संक्रमित होने के 1 से 2 सप्ताह बाद इस बीमारी के लक्षण उभरकर आते हैं। इसके लक्षण बिल्कुल फ्लू जैसे ही होते हैं। यह भी देखा गया है कि यह वयस्कों में अंडकोष को प्रभावित कर सकता है और शुक्राणुओं की संख्या में कमी ला सकता है।

वायरस के लक्षण

  • बुखार
  • सिरदर्द और कान का दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • थकान
  • भूख में कमी

यह लक्षण आम तौर पर संक्रमण के 16-18 दिनों के बाद दिखाई देते हैं, लेकिन यह अवधि संक्रमण के 12-25 दिनों तक की भी हो सकती है। यदि इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो ऐसे में चिकित्सक से तुरंत सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: Summer Healthy Foods: गर्मी में सुबह खाली पेट खाएं 4 चीजें, 43 डिग्री में भी नहीं लगेगी लू! दिनभर बनी रहेगी एनर्जी

इन बातों की रखें सावधानी

  • मरीज को खांसते, छींकते या बातें करते समय मुंह पर रुमाल रखना चाहिए। 
  • ऐसी वस्तुएं साझा करने से बचें, जिसमें लार हो सकती है, जैसे- पानी की बोतल या कप आदि। 
  • दूसरों के साथ निकट संपर्क वाली गतिविधियों में भाग लेने से बचें, जैसे- खेल खेलना, नृत्य करना आदि। 
  • संक्रमित व्यक्ति को सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए।
     

Similar News