Hill Stations: सर्दियों में बर्फबारी का मज़ा लेना है? इन हिल स्टेशनों का करें रुख, फैमिली के साथ करेंगे एन्जॉय

Hill Stations: सर्दी के सीजन में परिवार के साथ बर्फबारी का मज़ा हर कोई लेना चाहता है। ऐसे में आप कुछ लोकप्रिय हिल स्टेशनों का रुख कर सकते हैं।

Updated On 2025-12-20 14:47:00 IST

लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का मज़ा लें।

Hill Stations: सर्दियों का मौसम आते ही मन पहाड़ों की ओर भागने लगता है सफेद बर्फ की चादर, ठंडी हवा, गरम चाय और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम। अगर आप भी इस विंटर वेकेशन में बर्फबारी का असली मज़ा लेना चाहते हैं, तो सही डेस्टिनेशन चुनना बेहद जरूरी है। परिवार के साथ हिल स्टेशन पर वक्त बिताना आपके लिए यादगार बन सकता है।

भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां सर्दियों में खूबसूरत स्नोफॉल देखने को मिलता है और फैमिली ट्रिप के लिए बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं। बच्चों के लिए स्नो प्ले, कपल्स के लिए रोमांटिक व्यू और बुज़ुर्गों के लिए आरामदेह स्टे, इन जगहों पर सबके लिए कुछ न कुछ खास है।

इन हिल स्टेशनों पर करें एन्जॉय

मनाली, हिमाचल प्रदेश: मनाली सर्दियों में बर्फबारी के लिए सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन माना जाता है। रोहतांग पास और सोलांग वैली में स्नो एक्टिविटीज़ का मज़ा लिया जा सकता है। फैमिली के साथ स्कीइंग, स्नोबॉल फाइट और केबल कार राइड यहां ट्रिप को यादगार बना देती है।

शिमला, हिमाचल प्रदेश: शिमला अपनी खूबसूरत वादियों और फैमिली-फ्रेंडली माहौल के लिए जाना जाता है। कुफरी में बर्फबारी का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है। मॉल रोड पर घूमना, गरमागरम स्ट्रीट फूड और बच्चों के लिए टॉय ट्रेन राइड शिमला हर उम्र के लोगों को पसंद आता है।

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर: अगर आप ज्यादा और मोटी बर्फ देखना चाहते हैं, तो गुलमर्ग एक परफेक्ट चॉइस है। यह जगह स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां की केबल कार राइड फैमिली ट्रिप को एडवेंचर से भर देती है।

औली, उत्तराखंड: औली को भारत की स्कीइंग कैपिटल कहा जाता है। सर्दियों में यहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है। शांत माहौल, साफ हवा और हिमालय का खूबसूरत नज़ारा—यह जगह फैमिली के साथ रिलैक्स करने के लिए बेस्ट मानी जाती है।

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम सर्दियों में किसी सपने से कम नहीं लगता। बर्फ से ढकी घाटियां और शांत वातावरण इसे फैमिली वेकेशन के लिए खास बनाते हैं। यहां स्नो स्लेजिंग और लोकल साइटसीइंग का मज़ा लिया जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News