Tulsi Plant Care: ज्यादा ठंड की वजह से मुरझाने लगी है तुलसी? अपनाएं ये असरदार टिप्स

Tulsi Plant Care: सर्दी के दिनों में तुलसी के पौधे की सही तरीके से देखभाल जरूरी होती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स कारगर हो सकते हैं।

Updated On 2025-12-20 12:15:00 IST

सर्दियों में तुलसी के पौधे की देखभाल के टिप्स।

Tulsi Plant Care: सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा अक्सर मुरझाने लगता है। पत्तियां पीली पड़ जाना, पौधे का लटक जाना या ग्रोथ रुक जाना ये सब संकेत बताते हैं कि ठंड का असर तुलसी के पौधे पर साफ दिखाई दे रहा है। जबकि तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और घर में इसका हेल्दी रहना शुभ भी समझा जाता है। ऐसे में तुलसी की खास केयर जरूरी हो जाती है।

असल में तुलसी गर्म और हल्के मौसम में अच्छी तरह बढ़ती है। ज्यादा ठंड, पाला और ठंडी हवाएं इसके लिए नुकसानदायक साबित होती हैं। अगर समय रहते सही देखभाल न की जाए, तो पौधा सूख भी सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स, जिनकी मदद से ठंड में भी तुलसी को हरा-भरा रखा जा सकता है।

तुलसी के पौधे की देखभाल के टिप्स

तुलसी को सही जगह पर रखें: सर्दियों में तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप अच्छी तरह मिले। रोज कम से कम 4-5 घंटे की धूप तुलसी के लिए जरूरी होती है। अगर तुलसी गमले में लगी है, तो रात के समय उसे बहुत ज्यादा ठंडी हवा से बचाने के लिए घर के अंदर या दीवार के पास रखें।

ठंडी हवा और पाले से करें बचाव: तेज ठंडी हवा और पाला तुलसी के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है। रात में गमले को बोरी, जूट या पुराने कपड़े से ढक दें। इससे पौधे को ठंड से सुरक्षा मिलेगी और नमी भी बनी रहेगी।

पानी देने में न करें गलती: सर्दियों में तुलसी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। बहुत अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। मिट्टी सूखी लगे तभी हल्का पानी दें और ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो।

जैविक खाद का सही इस्तेमाल करें: ठंड में तुलसी की ग्रोथ धीमी हो जाती है। ऐसे में महीने में एक बार गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या सरसों की खली का हल्का प्रयोग करें। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलेगा और पत्तियां हरी बनी रहेंगी।

सूखी और पीली पत्तियों की छंटाई करें: अगर तुलसी की पत्तियां पीली या सूख चुकी हैं, तो उन्हें समय-समय पर काटते रहें। इससे पौधे की एनर्जी बेकार हिस्सों में नहीं जाएगी और नई पत्तियां निकलने में मदद मिलेगी।

रात में पानी देने से बचें: ठंड के मौसम में रात को पानी देने से मिट्टी ज्यादा ठंडी हो जाती है, जो जड़ों के लिए नुकसानदायक है। हमेशा सुबह के समय ही पानी दें, ताकि दिनभर मिट्टी का तापमान संतुलित रहे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News