Cinnamon Water: लकड़ी जैसा दिखने वाले इस मसाले का पानी है दमदार, ब्लड शुगर और वजन घटाता है, चौंकाने वाले हैं 5 फायदे

Cinnamon Water Benefits: भारतीय किचन में दालचीनी आसानी से मिल जाती है। लकड़ी की तरह दिकाई देने वाले इस मसाले में औषधीय गुण छिपे हुए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Updated On 2024-05-26 16:25:00 IST
दालचीनी का पानी पीने के फायदे।

Cinnamon Water Benefits: भारतीय मसाले खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि शरीर को कई बीमारियों से भी बचाते हैं। दालचीनी भी एक ऐसा ही मसाला है जो कि औषधीय गुणों से भरा हुआ है। गर्मी के दिनों में रोजाना खाली पेट दालचीनी का पानी पीने से शरीर को कई बड़े फायदे मिल सकते हैं।

जो लोग ब्लड शुगर के हाई होने से परेशान रहते हैं अगर वे नियमित दालचीनी का पानी पिएं तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। 

दालचीनी का पानी वनज घटाने में भी मददगार होता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व मेटाबॉलिज्म को फास्ट करते हैं और तेजी से कैलोरी बर्न करते हैं। आइए जानते हैं दालचीनी का पानी पीने के फायदे। 

दालचीनी का पानी देता है बड़े लाभ

डायबिटीज: दालचीनी ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह मसाला इंसुलिन की संवेदनशीलता में सुधार करके और ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करके ऐसा करता है।

इसे भी पढ़ें: Indori Poha: 10 मिनट में बनाएं इंदौरी पोहा, 3 चीजें बनाती हैं इसका स्वाद लाजवाब, खाने वाला हो जाता है मुरीद

वजन घटाना: दालचीनी मेटाबॉल्जिम को तेज करता है। इससे भूख में कमी आती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। यह शरीर में फैट स्टोरेज को भी कम कर सकता है।

पाचन में सुधार: दालचीनी पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होती है। यह अपच, गैस और पेट फूलने जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकती है।  दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द, गठिया और मासिक धर्म ऐंठन जैसी सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।

दिल की सेहत: दालचीनी खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) के स्तर को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकती है। इस प्रक्रिया में हार्ट हेल्थ को दुरुस्त करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Asafoetida Benefits: किचन का चुटकीभर मसाला दूर कर देगा पेट की सारी परेशानी, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी पर है असरदार

ब्रेन हेल्थ में सुधार: दिमाग हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। दालचीनी ब्रेन फंक्शन में सुधार लाती है। इससे अल्जाइमर रोग और पार्किंसंस रोग जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। 

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Similar News