Tea Strainer Cleaning: चाय की छन्नी जलकर पड़ गई है काली, इन आसान ट्रिक्स से नई जैसी चमक जाएगी

Tea Strainer Cleaning: चाय की छन्नी का दिन में कई बार उपयोग होता है। ऐसे में गंदगी जमी और जलकर काली पड़ी चाय की छन्नी को सही तरीके से क्लीन करना जरूरी होता है।

Updated On 2025-05-09 11:39:00 IST
चाय की छन्नी साफ करने के आसान ट्रिक्स।

Tea Strainer Cleaning: चाय बनाने के बाद जली हुई छन्नी (छलनी) को साफ करना अक्सर एक झंझट भरा काम बन जाता है। चाय की पत्तियों का जमा हुआ रंग और जले हुए दाग न सिर्फ छन्नी को गंदा बनाते हैं, बल्कि उसकी चमक भी खत्म कर देते हैं। कई बार ये दाग सामान्य धोने से नहीं जाते, जिससे बर्तन देखने में भी खराब लगते हैं और दुर्गंध भी आने लगती है। देखने में भी ये छन्नी काफी खराब लगती है। 

लेकिन चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। रसोई में मौजूद कुछ आम चीजों की मदद से आप जली हुई छन्नी को फिर से चमका सकते हैं। ये घरेलू ट्रिक्स न केवल प्रभावी हैं, बल्कि बिलकुल सुरक्षित और किफायती भी हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 आसान और असरदार घरेलू तरीके।

5 ट्रिक्स से चाय की छन्नी करें साफ

बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल
बेकिंग सोडा और नींबू मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को छन्नी पर लगाकर 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब या पुराने ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। बेकिंग सोडा के क्षारीय गुण और नींबू का एसिड मिलकर जले हुए दागों को ढीला करते हैं और छन्नी को नया सा बना देते हैं।

सिरका और गर्म पानी का उपयोग
एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। छन्नी को इस मिश्रण में 30 मिनट तक भिगो कर रखें। सिरका के एसिडिक गुण जले हुए कणों को ढीला कर देते हैं। बाद में ब्रश या स्कॉच ब्राइट से साफ करें। यह तरीका बेहद आसान है और छन्नी की दुर्गंध भी दूर करता है।

इसे भी पढ़ें: Black Pan Cleaning: जली काली कढ़ाही को देखकर हो रहा है टेंशन? 5 आसान ट्रिक्स आज़माएं, एकदम होगी क्लीन

नमक और आलू की रगड़
आलू को काटकर उसमें मोटा नमक लगाएं और उससे छन्नी को रगड़ें। यह घरेलू स्क्रब जले हुए दागों को धीरे-धीरे साफ करता है। आलू में मौजूद स्टार्च और नमक की घर्षण क्षमता मिलकर छन्नी को चमकदार बनाते हैं। यह ट्रिक एल्यूमिनियम या स्टील की छन्नियों पर अच्छी तरह काम करती है।

डिश वॉशिंग पाउडर और उबालने की विधि
एक बड़े बर्तन में पानी भरें, उसमें थोड़ा डिश वॉशिंग पाउडर डालें और छन्नी को डालकर 10 मिनट तक उबालें। उबालने से जले हुए चाय के कण नरम हो जाते हैं और बाद में ब्रश से आसानी से हटाए जा सकते हैं। यह तरीका समय बचाता है और कठिन दागों पर खास असर करता है।

इसे भी पढ़ें: Muskmelon Buying Tips: मीठे खरबूजा की नहीं कर पाते पहचान? चिंता न करें! 5 तरीके काम बनाएंगे आसान

टूथपेस्ट से चमक लौटाएं
साफ-सफाई में टूथपेस्ट का भी कमाल का उपयोग हो सकता है। एक पुराना टूथब्रश लें, उस पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं और छन्नी को रगड़ें। टूथपेस्ट के अंदर मौजूद माइक्रो-क्लीनिंग एजेंट्स जले हुए हिस्से को हटाकर छन्नी की खोई हुई चमक वापस लाते हैं। यह खासकर स्टील की छन्नी पर असरदार है।

Similar News