Milk Face Pack: दूध में 4 चीजें मिलाकर बना लें फेस पैक, तेज ठंड में भी ग्लो करेगी स्किन
Milk Face Pack: सर्दी के दिनों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। ऐसे में दूध में कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन का ग्लो बरकरार रहता है।
मिल्क फेस पैक से चेहरे पर आएगा ग्लो।
Milk Face Pack: सर्दियों में स्किन का ड्राई और बेजान दिखना आम बात है। तेज ठंड, कम नमी और लगातार हीटर के संपर्क में रहने से त्वचा की नेचुरल चमक खोने लगती है। महंगे क्रीम और सीरम भी कभी-कभी काम नहीं करते, खासकर जब स्किन का मॉइश्चर बैलेंस बिगड़ जाए। ऐसे में त्वचा को चाहिए कुछ ऐसा जो अंदर तक जाकर उसे हाइड्रेट, पोषित और सॉफ्ट बना सके।
दूध अपने आप में एक नेचुरल क्लींजर और मॉइश्चराइज़र है, लेकिन जब इसमें कुछ खास नेचुरल चीजें मिलाई जाती हैं, तो यह आपकी स्किन के लिए एक पावरफुल फेसपैक बन जाता है। जानिए दूध में मिलाकर बनने वाला यह सुपर ग्लो पैक कैसे आपकी विंटर स्किन केयर को बदल सकता है।
दूध में 4 चीजे मिलाकर तैयार करें फेस पैक
बेसन: दूध में एक चम्मच बेसन मिलाने से फेसपैक स्किन को गहराई से साफ करता है। बेसन स्किन से डेड सेल्स हटाता है और टैनिंग कम करता है। यह ऑयल कंट्रोल करता है, जिससे त्वचा स्मूद दिखती है। बेसन और दूध का मिश्रण किसी भी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित माना जाता है।
हल्दी: एक चुटकी हल्दी इस पैक को एंटी-बैक्टीरियल गुण देती है। यह मुंहासों और इंफ्लेमेशन को कम करती है। हल्दी स्किन टोन को ब्राइट करती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाती है। दूध में हल्दी मिलाने से स्किन का pH संतुलित रहता है।
शहद: सर्दियों में ड्राईनेस सबसे बड़ी समस्या है। शहद एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा में नमी लॉक करता है। दूध और शहद मिलकर स्किन को बेहद सॉफ्ट बनाते हैं। यह पैक रफनेस और पपड़ी जैसी समस्या को भी कम करता है।
गुलाब जल: कुछ बूंदें गुलाबजल मिलाने से फेसपैक और भी रिलैक्सिंग बन जाता है। यह स्किन को शांत करता है, रेडनेस कम करता है और पोर्स टाइट करता है। दूध, बेसन, हल्दी और शहद के साथ गुलाबजल का संयोजन एक परफेक्ट विंटर ग्लो पैक तैयार करता है।
फेसपैक लगाने की विधि
सभी चीजों को एक कटोरी में मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। हल्के गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार लगाने से स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और मॉइश्चराइज्ड दिखती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)