Homemade Moisturizer: घर की इन चीजों से तैयार करें मॉइश्चराइजर, सर्दियों में रूखी त्वचा बनेगी सॉफ्ट
Homemade Moisturizer: सर्दी के दिनों में स्किन पर पर्याप्त मॉइश्चर होना जरूरी है। घर की कुछ चीजें नेचुरल मॉइश्चराइज़र बनाने में मददगार होती हैं।
Homemade Moisturizer: सर्दियां आते ही सबसे बड़ी परेशानी बनती है रूखी, खिंची और बेजान त्वचा। चेहरे पर नमी की कमी इतनी बढ़ जाती है कि महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट भी कई बार असर नहीं दिखा पाते। ठंडी हवा, कम पानी पीना और हीटर की गर्माहट, ये सभी मिलकर स्किन की नेचुरल मॉइश्चर बैरियर को नुकसान पहुंचाते हैं।
अच्छी बात यह है कि मॉइश्चराइज्ड और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको बाजार के महंगे क्रीम्स की जरूरत नहीं। घर में मौजूद कुछ साधारण और नेचुरल चीजें आपकी स्किन को गहराई से पोषण दे सकती हैं। ये न सिर्फ केमिकल-फ्री होती हैं, बल्कि लंबे समय तक त्वचा को हाइड्रेट रखती हैं।
घर की चीजों से बनाएं मॉइश्चरराइज़र
एलोवेरा जेल और नारियल तेल मॉइश्चराइज़र: एलोवेरा स्किन को कूलिंग और हाइड्रेशन देता है, जबकि नारियल तेल गहराई तक जाकर त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। दोनों को मिलाकर रात में लगाने से स्किन सुबह काफी सॉफ्ट और प्लंप दिखती है। यह खासकर ड्राई और पपड़ीदार स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।
शहद और दूध क्रीम: शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, यानी यह स्किन में नमी को लॉक करता है। दूध की मलाई स्किन को नमी और फैट दोनों देती है। दोनों को मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने से त्वचा तुरंत चमकदार और मॉइश्चराइज्ड हो जाती है।
ग्लिसरीन और गुलाबजल मॉइश्चराइज़र: ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट करता है और गुलाबजल उसे सुकून और ठंडक देता है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से स्किन पूरे दिन मुलायम रहती है। यह सर्दियों की सबसे आसान और कारगर रेसिपी मानी जाती है।
बादाम तेल और विटामिन ई: बादाम तेल में फैटी एसिड और विटामिन E की भरपूर मात्रा होती है, जो ड्राई स्किन को गहराई से पोषण देता है। विटामिन E कैप्सूल मिलाकर लगाने से फाइन लाइन्स कम होती हैं और स्किन टोन भी सुधरता है।
दही और बेसन मॉइश्चर पैक: दही स्किन को नैचुरल तरीके से मॉइश्चराइज करता है और बेसन त्वचा को जेंटली एक्सफोलिएट करता है। दोनों मिलकर स्किन से ड्राईनेस हटाते हैं और चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)