Skin Care: टमाटर से निखर आएगा चेहरे का ग्लो! 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, सब पूछेंगे चमक का राज़
Skin Care With Tomato: चेहरे की चमक वापस लाने में टमाटर मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं इसे स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करने का तरीका।
टमाटर से चेहरे पर आएगी नई चमक।
Skin Care With Tomato: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बस आपकी रसोई में रखा एक टमाटर ही काफी है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से साफ करते हैं और डेड स्किन को हटाकर चेहरे को चमकदार बनाते हैं। यह न केवल स्किन टोन को सुधारता है बल्कि सनटैन, दाग-धब्बे और ऑयल कंट्रोल में भी असरदार है।
अगर आप रोजाना की स्किन केयर रूटीन में टमाटर को शामिल कर लें, तो कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा। चेहरे की चमक बढ़ाने से लेकर मुंहासे और टैनिंग हटाने तक, टमाटर हर स्किन टाइप के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है।
स्किन केयर में टमाटर के 3 असरदार उपयोग
टमाटर और शहद फेस पैक: फेस स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में टमाटर-शहद का फेस पैक मदद करेगा। एक टमाटर का रस निकालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। टमाटर स्किन को क्लीन करता है जबकि शहद उसे मॉइश्चराइज़ कर सॉफ्ट बनाता है।
टमाटर और नींबू पैक: टैनिंग या डल स्किन से परेशान हैं? टमाटर और नींबू से बना पैक सन टैन हटाने का बेस्ट तरीका हो सकता है। टमाटर के रस में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-12 मिनट बाद धो लें। यह पैक टैन हटाने के साथ-साथ स्किन को ब्राइट करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है।
टमाटर और एलोवेरा जेल: आप अगर मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो टमाटर एलोवेरा जेल का मिक्सचर असरदार रहेगा। 1 चम्मच टमाटर का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह पैक पिंपल्स और ऑयल को कंट्रोल करता है और स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)