Basil Care: सर्दियों में भी घर की तुलसी रहेगी हरी-भरी, मुरझाने नहीं देंगे ये आसान घरेलू उपाय
Basil Care: सर्दी के सीजन में तुलसी की ठीक से देखभाल न करने पर वो मुरझाने लगती है। ऐसे में कुछ घरेलू टिप्स इसे हरी-भरी रखने में मदद करेंगे।
तुलसी का पौधा लगाने और देखभाल के टिप्स।
Basil Care Tips: सर्दियां शुरू होते ही घर की तुलसी अकसर पीली पड़ने लगती है, पत्ते सूख जाते हैं और पौधा मुरझाने लगता है। लेकिन तुलसी केवल सजावट या पूजन का पौधा नहीं, बल्कि सेहत और सकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में अगर ठंड के मौसम में यह मुरझा जाए तो न केवल सुंदरता कम होती है, बल्कि घर की शुद्धता भी घटती है।
अच्छी बात ये है कि कुछ आसान देखभाल के तरीके अपनाकर आप सर्दियों में भी तुलसी को हरी-भरी रख सकते हैं। बस थोड़ी सी सावधानी और सही तापमान का ध्यान रखकर यह पौधा पूरे मौसम में ताज़गी बिखेरेगा। आइए जानते हैं वो ज़रूरी बातें जिनसे आपकी तुलसी ठंड में भी रहेगी हमेशा तरोताज़ा।
सर्दी में तुलसी प्लांट की देखभाल के टिप्स
धूप का सही इंतज़ाम करें: सर्दियों में तुलसी को सीधी धूप की बहुत ज़रूरत होती है। कोशिश करें कि पौधा रोज़ कम से कम 4 से 5 घंटे धूप में रहे। अगर आप बालकनी में रखते हैं तो दिन में उसे ऐसी जगह शिफ्ट करें जहां सूरज की किरणें सीधे पड़ें। धूप की कमी तुलसी को पीला बना देती है।
पानी कम लेकिन सही मात्रा में दें: सर्दियों में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए ज़रूरत से ज़्यादा पानी देने से जड़ों में सड़न हो सकती है। हफ्ते में 2-3 बार ही पानी दें और वो भी तभी जब मिट्टी सूखी लगे। बेहतर होगा कि सुबह हल्का पानी छिड़कें ताकि पौधा दिनभर एक्टिव रहे।
मिट्टी को हल्की और ड्रेनेज वाली रखें: तुलसी के लिए ऐसी मिट्टी चुनें जिसमें हवा और पानी का सही संतुलन हो। सर्दियों में मिट्टी भारी हो जाए तो उसमें थोड़ी रेत या कंपोस्ट मिलाएं। यह पौधे की जड़ों को सांस लेने में मदद करेगा और पौधा मुरझाने से बचेगा।
ठंडी हवा और पाले से करें बचाव: रात में तापमान बहुत नीचे चला जाए तो तुलसी को घर के अंदर या खिड़की के पास रखें। ठंडी हवा या पाला लगने से पत्ते झड़ने लगते हैं। अगर बहुत ठंड हो तो पौधे पर रात में कपड़ा ढककर रख सकते हैं ताकि गर्माहट बनी रहे।
सूखी पत्तियां समय-समय पर हटाएं: सूखे या पीले पत्ते पौधे से तुरंत तोड़ दें। इससे नई पत्तियों की ग्रोथ तेजी से होगी और पौधा हेल्दी बना रहेगा। महीने में एक बार तुलसी की हल्की कटिंग करें ताकि उसकी शाखाएं घनी और मजबूत हों।
ऑर्गेनिक खाद का करें इस्तेमाल: सर्दियों में तुलसी को थोड़ी एक्स्ट्रा एनर्जी देने के लिए घर की बनी खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या सूखे पत्तों की खाद डालें। इससे पौधे में पोषण बना रहेगा और नई पत्तियां जल्दी उगेंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।