Carpet Cleaning: भारी भरकम कारपेट साफ नहीं हो रहा? टेंशन न लें! इन तरीकों से होगी डीप क्लीनिंग

Carpet Cleaning Hacks: दिवाली पर कारपेट क्लीन करना चैलेंजिंग टास्क हो सकता है। हालांकि, कुछ तरीके इस साम को आसान बना सकते हैं।

Updated On 2025-10-16 12:27:00 IST

कारपेट की सफाई के टिप्स।

Carpet Cleaning Hacks: घर की शोभा बढ़ाने वाला कारपेट अगर गंदा हो जाए, तो पूरा इंटीरियर फीका लगने लगता है। खासकर भारी और मोटे कारपेट की सफाई आसान नहीं होती। धूल, पालतू जानवरों के बाल, दाग और बदबू ये सब मिलकर कारपेट को मैला बना देते हैं। ऐसे में लोग ड्राई क्लीनिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ स्मार्ट तरीकों से अपने भारी भरकम कारपेट को एकदम साफ और ताज़ा बना सकते हैं।

डीप क्लीनिंग के लिए जरूरी नहीं कि महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाएं। थोड़ी समझदारी और घरेलू चीजों की मदद से भी कारपेट से धूल, बदबू और दाग आसानी से हटाए जा सकते हैं। दिवाली पर आप कारपेट क्लीन करना चाहते हैं तो कुछ हैक्स इसमें आपकी मदद करेंगे।

कारपेट साफ करने के तरीके

बेकिंग सोडा से करें डीप क्लीनिंग: बेकिंग सोडा कारपेट की सफाई के लिए बेहतरीन नैचुरल क्लीनर है। इसे पूरे कारपेट पर समान रूप से छिड़क दें और कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। यह धूल, बदबू और नमी को सोख लेता है। बाद में वैक्यूम क्लीनर से अच्छी तरह साफ कर दें। इससे कारपेट की रंगत भी निखर जाती है।

सिरका और पानी का स्प्रे: एक स्प्रे बोतल में आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी मिलाएं। इसे कारपेट पर हल्के हाथों से स्प्रे करें और फिर सूखे कपड़े या ब्रश से रगड़ें। सिरका न केवल दाग हटाता है, बल्कि बदबू को भी खत्म करता है। ध्यान रखें, कारपेट को पूरी तरह सूखने दें ताकि फफूंदी न लगे।

नमक और नींबू का मिश्रण: कठिन दाग जैसे जूस, कॉफी या तेल के धब्बों के लिए नमक और नींबू का मिश्रण कारगर होता है। इस मिश्रण को दाग पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दें, फिर ब्रश से साफ करें। यह दाग को खींचकर बाहर निकाल देता है और कारपेट को फिर से ताजगी देता है।

स्टीम क्लीनिंग का तरीका: अगर कारपेट बहुत भारी है, तो स्टीम क्लीनिंग सबसे बेहतर तरीका है। इससे धूल, बैक्टीरिया और बदबू सब खत्म हो जाते हैं। घर पर स्टीम क्लीनर न हो, तो किसी सर्विस प्रोफेशनल से यह काम करवाना भी अच्छा विकल्प है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News